scriptPower Management : राजस्थान में बिजली संकट से बचने के लिए नए प्लान पर काम, जानें पूरी रणनीति | Work on a new plan to avoid power crisis, know the complete strategy | Patrika News
जयपुर

Power Management : राजस्थान में बिजली संकट से बचने के लिए नए प्लान पर काम, जानें पूरी रणनीति

Electricity Distribution: डिस्कॉम्स चेयरमैन ने जोधपुर एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए कि वे अभियंताओं को डिमांड साइड और लोड मैनेजमेन्ट का प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम निर्धारित करें।

जयपुरFeb 08, 2025 / 07:46 pm

rajesh dixit

electricity scam in Rajasthan
जयपुर। डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने प्रदेश के तीनों विद्युत वितरण निगमों के अभियंताओं को गर्मी में लोड का बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर डिस्कॉम के सभी अधिशासी अभियंता (ओ एंड एम) फरवरी माह में अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले 33 केवी ग्रिड सब स्टेशनों तथा अधिक ट्रिपिंग वाले फीडरों का निरीक्षण करें। जिससे कि गर्मियों में होने वाली बिजली की मांग में बढ़ोतरी के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित की जा सकें।
डोगरा शनिवार को विद्युत भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से तीनों विद्युत वितरण निगमों के अधिकारियों के साथ लोड प्रबंधन, शत-प्रतिशत बिलिंग, बकाया राजस्व वसूली, डिफेक्टिव मीटर बदलने तथा उपभोक्ता सेवाओं से संबंधित विषयों पर समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान भार के अनुरूप अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने, केबल, रोस्टर स्विच, आइसोलेटर, वीसी ब्रेकर जैसे लाइन मैटेरियल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी। साथ ही, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर से ऑयल लीकेज सहित अन्य तकनीकी कमियों को अभी से सुधारा जा सकेगा।

अभियंताओं को दें डिमांड साइड मैनेजमेंट का प्रशिक्षण

डिस्कॉम्स चेयरमैन ने जोधपुर एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए कि वे अभियंताओं को डिमांड साइड और लोड मैनेजमेन्ट का प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम निर्धारित करें। उल्लेखनीय है कि जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंताओं को इस संबंध में शुक्रवार को ही ऊर्जा विकास निगम के विशेषज्ञों द्वारा ही प्रशिक्षण दिया गया है। डोगरा ने शत-प्रतिशत बिलिंग तथा बकाया राजस्व अर्जन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीटर खराब होने के कारण औसत उपभोग के आधार बिलिंग करनी पड़ती है। ऐसे में डिफेक्टिव मीटरों को तत्काल बदला जाए।

शत-प्रतिशत बिलिंग के लिए जोधपुर डिस्कॉम ने लगाए नोडल अधिकारी

बैठक में जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने कहा कि शत- प्रतिशत बिलिंग के लिए डिस्कॉम के सभी सर्किलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही, उन्हें फील्ड का दौरा कर रेवेन्यू रियलाइजेशन बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

गजब का क्रेज, जेडीए की गोविंद विहार आवासीय में 202 प्लॉट के लिए एक लाख से अधिक आवेदन, आज अंतिम तिथि

संभावित भार वृद्धि को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में लोड मैनेजटमेंट पर फोकस

अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के पी वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में संभावित भार वृद्धि को देखते हुए ट्रांसफार्मर के लोड मैनेजमेंट पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण निगमों के तकनीकी निदेशकों ने गर्मी के सीजन की तैयारियों के बारे में अवगत कराया। बैठक में डिस्कॉम्स चेयरमैन ने वृत्तवार अधीक्षण अभियंताओं तथा जोनल मुख्य अभियंताओं से बकाया राजस्व के अर्जन तथा शत-प्रतिशत बिलिंग पर चर्चा कर निर्देश दिए।

Hindi News / Jaipur / Power Management : राजस्थान में बिजली संकट से बचने के लिए नए प्लान पर काम, जानें पूरी रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो