कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी योजना
कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की शुुरुआत की थी। इसके तहत पुरुष बेरोजगारों को चार हजार और महिला और ट्रांसजेंडर बेरोजगार को साढ़े चार हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। विभाग की ओर से हर महीने बेरोजगारी भत्ते का बिल जारी किया जा रहा है, बजट के अभाव में युवाओं के खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं।फ्री में इंटर्नशिप करने को मजबूर
जो बेरोजगार रोजगार विभाग में पंजीकृत हैं उनको विभाग की ओर से इंटर्नशिप कराई जाती है। लेकिन भत्ता बंद हो जाने के बाद भी बेरोजगारों को इंटर्नशिप कराई जा रही है। बिना भत्ते ही बेरोजगार इंटर्नशिप कर रहे हैं। युवाओं को भत्ते की आस में स्कूल, सरकारी विभागों में इंटर्नशिप कराई जा रही है। इसके अलावा कई बेरोजगार ऐसे हैैं जिन्होंने भत्ता नहीं मिलने के कारण इंटर्नशिप छोड़ दी है।दिसंबर तक सभी जिलों का भुगतान अटका
जून 2024 से कई जिलों के युवाओं को भत्ता नहीं मिल रहा। दिसंबर तक सभी जिलों का भुगतान अटका है। युवाओं को इस भत्ते से बहुत उमीद है। रूम का किराया, लाइब्रेरी किराया आदि का खर्चा इस बेरोजगारी भत्ते पर निर्भर है।-राधे मीणा, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान युवा बेरोजगार महासंघ
राजधानी में परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं
बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने से राजधानी में परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। युवाओं के साथ अन्याय नहीं करें। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता जारी किया जाए।-ईरा बॉस, प्रदेश अध्यक्ष युवा हल्ला बोल