सेड़वा एसडीएम के व्यवहार से रोष, चिकित्सकों ने जताया विरोध
बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड अधिकारी की ओर से वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद जैसलमेर में भी चिकित्सकों में रोष देखने को मिला।
बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड अधिकारी की ओर से वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद जैसलमेर में भी चिकित्सकों में रोष देखने को मिला। एसडीएम की ओर से चिकित्सक के साथ धमकाने वाला व्यवहार किए जाने के विरोध में जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर मरीजों का उपचार करने के साथ अन्य कामकाज किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में एकत्रित होकर सेड़वा एसडीएम के रवैये की भत्र्सना की और कहा कि जिन व्यक्तियों पर चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है, यदि वे ही उनके साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो चिकित्सक कैसे भयमुक्त होकर काम कर सकते हैं ? उन्होंने एसडीएम के व्यवहार और वायरल वीडियो के बारे में कहा कि ऐसे रील बनाने से काम नहीं चलता। चिकित्सकों का कहना था कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करे कि जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों की तरफ से भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। अस्पताल से एकत्रित होकर चिकित्सक जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पहुंच कर कलक्टर प्रतापसिंह से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सेड़वा एसडीएम को निलम्बित करने सहित अन्य मांगें की गई।
Hindi News / Jaisalmer / सेड़वा एसडीएम के व्यवहार से रोष, चिकित्सकों ने जताया विरोध