scriptपुलिस तंत्र की नाकामी, चोराें की हिमाकत : मुख्य इलाके में शाम के समय ताला तोड़ रहवासी घर में घुसे चोर | Patrika News
जैसलमेर

पुलिस तंत्र की नाकामी, चोराें की हिमाकत : मुख्य इलाके में शाम के समय ताला तोड़ रहवासी घर में घुसे चोर

जैसलमेर शहर में सर्दी के जोर पकडऩे के बीच चोरों की हिमाकत बढ़ रही है। बीते शनिवार को शहर के प्रमुख पटवा हवेली क्षेत्र के शारदा पाड़ा में एक या एकाधिक अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर घर के भीतर लकड़ी के अलमारी के लॉकर में से लाखों रुपए के सोने के जेवरात और हजारों रुपए की नगदी पर से हाथ साफ कर दिया।

जैसलमेरDec 29, 2024 / 08:44 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर शहर में सर्दी के जोर पकडऩे के बीच चोरों की हिमाकत बढ़ रही है। बीते शनिवार को शहर के प्रमुख पटवा हवेली क्षेत्र के शारदा पाड़ा में एक या एकाधिक अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर घर के भीतर लकड़ी के अलमारी के लॉकर में से लाखों रुपए के सोने के जेवरात और हजारों रुपए की नगदी पर से हाथ साफ कर दिया। घर मालिक व उनकी पत्नी जब वापस लौटे तो ताला टूटा पाया और भीतर स्वर्णाभूषण व नगद रुपए गायब पाया। मकान मालिक मदनलाल शारदा ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ किसी कार्यवश शनिवार शाम 5.30 बजे घर पर ताला लगा कर बाजार गए थे और करीब 2 घंटे बाद लौटे। इस अवधि में चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि चोरों ने मंगलसूत्र, माथे का बोर, अंगूठियां और सेट को मिला कर करीब 8-9 तोला सोने के आभूषण और लगभग 40 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाए जाने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और फिंगर प्रिंट आदि के सेम्पल लिए। मदनलाल शारदा की पत्नी गीता देवी ने पुलिस से उनके घर में चोरी की वारदात का जल्द से जल्द पता लगा कर चोरों को गिरफ्तार करने और चोरी गया माल दिलाने की मांग की है।

एक अन्य घर पर भी प्रयास

जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने शारदा पाड़ा क्षेत्र में एक बंद मकान में शनिवार रात को चोरी का प्रयास भी किया। उन्होंने देवकीनंदन शारदा के मकान का बाहरी ताला तोड़ा और मुख्य द्वार तक पहुंचे लेकिन वहां के ताले तोडऩे में कामयाब नहीं हो सके। लिहाजा यह घर चोरी से बच गया। इन वारदातों को लेकर माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष राणमल शारदा ने कहा कि शहर के मुख्य इलाके में अवस्थित घरों में चोरी की वारदातें हुई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की नाकामी से यह निराशाजनक स्थिति बनी है।

कब टूटेगी तंत्र की तंद्रा

स्वर्णनगरी में बीते कुछ दिनों से चोरी की वारदातें जारी है। खून-पसीने की गाढ़ी कमाई पर चोरों के हाथ साफ करने से यहां के बाशिंदे दहशत में हैं, साथ ही पुलिस तंत्र की नाकामी को लेकर उनमें रोष भी देखा जा सकता है। गौरतलब है कि शहर में विगत कुछ दिनों से मोबाइल चुराने से लेकर घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की घटनाएं सामने आ रही है। जैसलमेर शहर में इन घटनाओं के बावजूद पुलिस तंत्र की सक्रियता देखने को नहीं मिल रही। यही कारण है कि चोरी की वारदातों का क्रम बदस्तूर जारी है। यही कारण है कि स्थानीय बाशिंदों का भी यही कहना है कि जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण चोर गिरोह शहर में बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Hindi News / Jaisalmer / पुलिस तंत्र की नाकामी, चोराें की हिमाकत : मुख्य इलाके में शाम के समय ताला तोड़ रहवासी घर में घुसे चोर

ट्रेंडिंग वीडियो