scriptजैसलमेर में मीट की अवैध दुकानों को किया सीज | Illegal meat shops were seized in Jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में मीट की अवैध दुकानों को किया सीज

परिषद के अमले ने आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा की अगुवाई में गड़ीसर प्रोल क्षेत्र में मीट की 8 अवैध दुकानों को बंद करवाकर उन्हें नगरपालिका एक्ट के तहत सीज कर दिया।

जैसलमेरApr 17, 2025 / 08:41 pm

Deepak Vyas

jsm news crime
जैसलमेर शहर में अवैध रूप से मीट की दुकानों का संचालन किए जाने के खिलाफ नगरपरिषद ने सख्ती दिखाते हुए गुरुवार को कार्रवाई की। परिषद के अमले ने आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा की अगुवाई में गड़ीसर प्रोल क्षेत्र में मीट की 8 अवैध दुकानों को बंद करवाकर उन्हें नगरपालिका एक्ट के तहत सीज कर दिया। इस दौरान दुकानदारों व उनसे संबंधितों की ओर से कार्रवाई का मौखिक विरोध किया गया। जिस पर आयुक्त ने कहा कि कई दिनों पूर्व शहर में अवैध रूप से मीट की दुकानों का संचालन करने वालों को सार्वजनिक सूचना और व्यक्तिगत नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद उन्होंने व्यवसाय बंद नहीं किया तब यह कार्रवाई की गई।

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई

आयुक्त ने बताया कि आगामी दिनों में शहर के मंदिर पैलेस और हजूरी समाज सेवा सदन, पार्किंग आदि क्षेत्रों के साथ अन्य हिस्सों में मीट की अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में नगरपरिषद में आवेदन कर उपयुक्त स्थान पर सभी नियमों की पालना करते हुए दुकानों का संचालन करने वालों को ही व्यवसाय करने दिया जाएगा। शेष दुकानों को सीज किया जाएगा। गौरतलब है कि नगरपरिषद की तरफ से ईद के त्योहार से पहले शहर के सभी मीट के दुकानदारों से व्यवसाय करने के वैध कागजात दिखाने के लिए कहा गया था। बाद में दुकानदारों ने कुछ दिनों की मोहलत दिए जाने का अनुरोध किया था।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में मीट की अवैध दुकानों को किया सीज

ट्रेंडिंग वीडियो