scriptघायल हरिण का इंसानों के अस्पताल में उपचार,  रैफर के दौरान बालेसर के पास तोड़ा दम | Injured deer was treated in a human hospital, died near Balesar during referral | Patrika News
जैसलमेर

घायल हरिण का इंसानों के अस्पताल में उपचार,  रैफर के दौरान बालेसर के पास तोड़ा दम

इंसानों के अस्पताल में हरिण का उपचार। यह बात सुनने में अजीब भले ही लगे, लेकिन पोकरण क्षेत्र में यह मामला सामने आया है।

जैसलमेरFeb 26, 2025 / 08:30 pm

Deepak Vyas

jsm
इंसानों के अस्पताल में हरिण का उपचार। यह बात सुनने में अजीब भले ही लगे, लेकिन पोकरण क्षेत्र में यह मामला सामने आया है। क्षेत्र के चाचा गांव के पास मंगलवार रात वाहन की टक्कर से हरिण घायल हो गया, जिसका राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया, लेकिन जोधपुर ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार चाचा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 पर एक हरिण वाहन की टक्कर से घायल हो गया। वन्यजीवप्रेमी घायल हरिण को पोकरण लेकर आए। यहां सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण पूनिया सहित कार्यकर्ता हरिण को राजकीय पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन यहां चिकित्सक नहीं मिला। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी पशु चिकित्सालय पहुंचे।

इसलिए लाए जिला अस्पताल

पशु चिकित्सालय में इलाज नहीं होने पर वन्यजीवप्रेमी घायल हरिण को राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां डॉ. रिपुदमनसिंह चंपावत एवं टीम की ओर से हरिण का उपचार किया गया। उपचार के बाद हरिण को कस्बे की विश्नोई धर्मशाला में रखकर उसके लिए चारे-पानी की व्यवस्था की गई। राजकीय जिला चिकित्सालय में हरिण का इलाज चर्चा का विषय बना रहा।

जोधपुर ले जाते समय मौत

पशु चिकित्सालय के चिकित्सक बुधवार को सुबह विश्नोई धर्मशाला पहुंचे। उन्होंने हरिण के स्वास्थ्य की जांच की और उसे जोधपुर ले जाने की सलाह दी। जिस पर हरिण को जोधपुर लेकर रवाना हुए। इस दौरान बालेसर के पास हरिण ने दम तोड़ दिया।

मेरी पोस्टिंग खेतोलाई है, पोकरण में पद रिक्त

रात को वन्यजीवप्रेमी का फोन आया था। जिस पर उसने बताया कि उसकी पोस्टिंग यहां नहीं है और आपातकाल सेवाएं भी पोकरण में नहीं है। मेरी पोस्टिंग खेतोलाई है। पूर्व में पोकरण का अतिरिक्त कार्यभार था, लेकिन अब नहीं है। बुधवार को सुबह संयुक्त निदेशक के निर्देश पर उन्होंने पहुंचकर हरिण के स्वास्थ्य की जांच की। प्राथमिक उपचार देकर वन्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलवाकर उसे उच्च चिकित्सा के लिए रैफर कर दिया।
  • डॉ. प्रदीप, पशु चिकित्सक राजकीय पशु चिकित्सालय, खेतोलाई

Hindi News / Jaisalmer / घायल हरिण का इंसानों के अस्पताल में उपचार,  रैफर के दौरान बालेसर के पास तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो