script‘शहीद जयसिंह का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत’ | Patrika News
जैसलमेर

‘शहीद जयसिंह का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत’

जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद जयसिंह चौराहा पर शहीद भाटी के 29वें बलिदान दिवस पर गुरूवार को आयोजित समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया।

जैसलमेरMar 27, 2025 / 08:45 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद जयसिंह चौराहा पर शहीद भाटी के 29वें बलिदान दिवस पर गुरूवार को आयोजित समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में संत-महंत, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों सहित हजारों की तादाद में जिले भर के बाशिंदे मौजूद रहे। इस अवसर पर सीसुब के डीआइजी विक्रम कुंवर ने कहा कि शहीद जयसिंह भाटी का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। उनकी स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए प्रतिमा की स्थापना सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि वीर जयसिंह के अंदर राष्ट्रप्रेम का भाव कूट-कूट कर भरा हुआ था इसलिए स्वयं के जीवन की चिंता न करते हुए उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। जिस पर हमें गर्व है। उन्होंने बताया कि घुसपैठियों में भाटी के नाम का खौफ था। एक बार जवानों की डकैतों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जिनके 1.5 किलोमीटर सीमा में जाकर उनके शव खुद लाए थे। यह उनकी अद्भुत वीरता का प्रमाण है। उप समादेष्टा बनने पर उन्हें अपने कश्मीर में उग्रवादियों के नापाक इरादों को नाकाम करने का अवसर मिला। उन्होंने हर परिस्थिति में स्वयं को आगे रखा। कश्मीर में उग्रवादी ठिकाने की गुप्त सूचना मिली, तब अपने जवानों को साथ लेकर उस ठिकाने की ओर चल पड़े जहां उग्रवादी ने मोर्चाबंदी कर रखी थी। संबंधित मकान का घेराव किया। दुश्मन एक-47 व हथगोलों से लैस थे। वहां उन्होंने दुश्मनों को मार गिराया इस दौरान दुश्मन ने घात लगाकर गोलियां दागी और इस तरह से देश की सेवा करते हुए जयङ्क्षसह ने प्राणोत्सर्ग किया।

संबंधित खबरें

सभी के लिए गौरव का क्षण

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि इसी धरा के वीर सपूत जयसिंह भाटी ने अपने पूर्वजों की बलिदानी परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए अपना सर्वस्व बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि इस देश पर जब-जब संकट के बादल मंडराए हैं, हमारे वीरों ने अद्भुत वीरता का परिचय दिया है। सीसुब उत्तर के डीआइजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि इन वीर सपूतों पर हमें गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इस चौराहे का नाम शहीद जयसिंह के नाम से किया गया है, यह सराहनीय है। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि शहीद जयसिंह भाटी ने वही किया है, जो उनके पूर्वज इस देश के लिए करते आए हैं। हमें उन पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद दिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि हमें ऐसे वीरों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक नींबसिंह, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, पूर्व विधायक डॉ. जितेंद्रसिंह और रूपाराम धनदे, निवर्तमान सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व प्रधान सुनीता भाटी आदि ने भी विचार प्रकट किए। ख्याला मठाधीश महंत गोरखनाथ ने आशीर्वचन दिए। विधायक छोटूसिंह भाटी ने संस्थान की ओर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक सवाईसिंह देवड़ा ने अतिथियों और नागरिकों का परिचय के साथ स्वागत किया। जयसिंह स्मृति संस्थान के सचिव महिपालसिंह डांगरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान जिला कलक्टर प्रतापसिंह, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा, पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह, दुष्यंतसिंह, प्रधान तनसिंह सोढ़ा, लखसिंह, जनकसिंह, कुंप दान के साथ कपूरिया महंत वीरम पुरी, आसरी मठ महंत त्रिलोक नाथ, गजरूप सागर महंत बालभारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीसुब के जवानों ने शोक शास्त्र सलामी दी व प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किया। कार्यक्रम में शहीद वीरांगनाओं के साथ जिले के शहीदों के परिवार जनों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ईश्वरसिंह बैरसियाला व गणपतसिंह नोहडिय़ाला ने किया।

Hindi News / Jaisalmer / ‘शहीद जयसिंह का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत’

ट्रेंडिंग वीडियो