scriptजयकारों से गूंजा रामदेवरा, चैत्र नवरात्र की दूज पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम | Patrika News
जैसलमेर

जयकारों से गूंजा रामदेवरा, चैत्र नवरात्र की दूज पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

महाकुंभ के आयोजन के बाद पहली बार चैत्र नवरात्र की दूज पर बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रविवार रात को रामदेवरा पहुंचे।

जैसलमेरMar 31, 2025 / 08:42 pm

Deepak Vyas

jsm
महाकुंभ के आयोजन के बाद पहली बार चैत्र नवरात्र की दूज पर बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रविवार रात को रामदेवरा पहुंचे। सोमवार अल सुबह तो बाबा रामदेव समाधि दर्शन को लेकर लंबी कतार लगने के साथ ही बाबा रामदेव के जयकारों से पूरा रामदेवरा गूंज उठा। श्रद्धालुओं में बाबा रामदेव समाधि दर्शन को लेकर अपार उत्साह दिखाई दिया। जन-जन के आराध्यदेव बाबा रामदेव की कर्मभूमि रामदेवरा में सोमवार को देश भर से आए श्रद्धालुओ ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। चैत्र शुक्ल द्वितीया के अवसर पर ब्रम्ह मुहूर्त में बाबा रामदेव की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस अवसर पर अलसुबह चार बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा रामदेव की समाधि पर अभिषेक के बाद मंगला आरती की गई। इसके बाद सुबह आठ बजे भोग आरती में समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली हरियाणा आदि राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर देश मे खुशहाली की कामना की। इस दौरान समाधि परिसर बाबा रामदेव के जयकारों से गूंज उठा। दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई। श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आने से स्थानीय बाजारों में भारी चहल पहल बनी रही। श्रद्धालुओं ने समाधि के दर्शनों के बाद बाजार में खरीददारी की। इस दौरान बाजार में चूड़ी, कंठी माला, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में खरीददारी की।

Hindi News / Jaisalmer / जयकारों से गूंजा रामदेवरा, चैत्र नवरात्र की दूज पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

ट्रेंडिंग वीडियो