दिन में खिली धूप, शाम को सर्दी का असर
स्वर्णनगरी में सर्दी का मौसम रोज नए रंग दिखा रहा है। पिछले दिनों तेज गति की सर्द हवाओं ने दोपहर में भी लोगों को ठिठुरा दिया था, वहीं वर्तमान में अच्छी खिली हुई धूप से स्थानीय बाशिंदों के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों को राहत मिली।
स्वर्णनगरी में सर्दी का मौसम रोज नए रंग दिखा रहा है। पिछले दिनों तेज गति की सर्द हवाओं ने दोपहर में भी लोगों को ठिठुरा दिया था, वहीं वर्तमान में अच्छी खिली हुई धूप से स्थानीय बाशिंदों के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.0 और न्यूनतम 8.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। दोपहर में हवा भी लगभग थमी हुई थी। वहीं सूर्यास्त के बाद वातावरण में सर्दी का असर बढ़ गया और सर्द हवाओं का प्रवाह होने से लोगों को खुले में घूमने में असुविधाएं पेश आईं। बाजारों में घूमने निकले सैलानियों को मोटे गरम कपड़े पहनने की जरूरत महसूस हुई तो दाल के बड़े-मिर्चीबड़े आदि की दुकानों व ठेलों पर अच्छी ग्राहकी हुई। हनुमान चौराहा क्षेत्र में चाय व कढ़ाई का दूध को पीने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी उमड़ रहे हैं।
Hindi News / Jaisalmer / दिन में खिली धूप, शाम को सर्दी का असर