कंपनियों ने लिए सेंपल
नहरी क्षेत्र के 27 बीडी के चक तीन जोरावाला माइनर में दो दिन से निकल रहे भूमिगत जल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को भी काले रंग का पानी निकलता रहा। चिकनी मिट्टी की वजह से खेत में काली परत छा गई। रविवार को ऑयल इंडिया, ओएनजीसी, केयर्न इंडिया एनर्जी की टीमे मौके पर पहुंची। टीमों ने सेम्पल लिए गए। लेब में जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में भू-जल वैज्ञानिक डॉ. नारायणदास इणखिया का कहना है कि भूमि से पानी उसी वेग से निकल रहा है। गैस के साथ निकल रहे पानी में भूमिगत चिकनी मिट्टी भी निकल रही है। इस मिट्टी की वजह से फसलों को नुकसान होने की आशंकाहै। जिस खेत कें पानी भरा है, वह फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। उप तहसीलदार ललित चारण का कहना है कि पानी अभी भी निकल रहा है। रविवार को ऑयल इंडिया, ओएनजीसी, केयर्न एनर्जी की टीमें मौके पर पहुंची थी। जिन्होंने पानी व मिट्टी के सेम्पल लिए है। जिसकी लेब में जांच की जाएगी। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही हो पाएगी। भूमि से निकल रहे पानी वाले इलाके में प्रशासन व पुलिस की ओर से निगरानी की जा रही है।