scriptसगाई की हुई लड़की से अन्य युवक ने की शादी, नाराज परिवार ने उठाया ऐसा कदम | Another Youth Marries Engaged Girl Angry Family Member Kidnap Groom | Patrika News
जालोर

सगाई की हुई लड़की से अन्य युवक ने की शादी, नाराज परिवार ने उठाया ऐसा कदम

सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के तहत पुलिस टीम ने वांक, दांतिया, सुंथाना, जैसला ताकआ आन्तरोल होते हुए गुजरात सरहद में रडका तक तलाश की।

जालोरFeb 10, 2025 / 12:15 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: जालोर के सरवाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर छुड़ाने के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त पिकअप ट्रोला भी जब्त किया।
मामले में सरवाना थानाधिकारी सूरजभान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहनभाई पुत्र करसन भाई सुथार निवासी रडका गुजरात और दशरथ पुत्र वगताराम जाति कोली निवासी सावलासी पुलिस थाना बाखासर को गिरफ्तार किया।

बता दें 7 फरवरी को सरवाना पुलिस को युवक के अपहरण की सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि सरवाना से गेनाराम सुथार का अपहरण हो गया हैं। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के तहत पुलिस टीम ने वांक, दांतिया, सुंथाना, जैसला ताकआ आन्तरोल होते हुए गुजरात सरहद में रडका तक तलाश की। सूचना के बाद 4 घंटे की मशक्कत में सरहद रडका गुजरात में अपहृत गेनाराम पुत्र सरुपाराम सुथार को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।
यह भी पढ़ें

पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, बताने लगी आत्महत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इसके बाद पुलिस ने नामजद मोहनभाई और दशरथ को 20 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त वाहन पीकअप ट्रोला को जब्त किया।

यह था मामला

प्रार्थी सुरेश कुमार पुत्र बाबुलाल सुथार निवासी सरवाना पुलिस थाना सरवाना ने 7 फरवरी को रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह दिन में जरुरी काम से बाहर था। घर पहुंचा तो पिता ने बताया कि गेनाराम दोपहर में घर से सरवाना गांव में सामान लाने के लिए जा रहा था। इस बीच पीछे से एक पिकअप ट्रोला आया, जिसमें मोहनभाई पुत्र करसन भाई सुथार निवासी रडका और विक्रम भाई पुत्र करसन भाई सुथार निवासी रडका और दो अन्य थे।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, राजस्थान से UP दोस्त से मिलने जा रही थी 14 साल की लड़की

ये पिकअप ट्रोला प्रार्थी के काका गेनाराम के पास रोका। इस दौरान रास्ता पूछा तो काका गेनाराम रास्ता बताने लगे इतने में मोहनभाई और विक्रम भाई ने गेनाराम को उठाकर गाडी में डाल दिया तथा अपहरण कर ले गए। मेरे भाई मांगीलाल ने पूर्व में विनोद भाई पुत्र करसन भाई सुथार निवासी रडका के साथ सगाई की हुई लडक़ी से शादी कर लेने से मोहनभाई व उसका परिवार हमारे से नाराज हैं इस कारण मेरे काका गेनाराम को अपहरण किया हैं।

Hindi News / Jalore / सगाई की हुई लड़की से अन्य युवक ने की शादी, नाराज परिवार ने उठाया ऐसा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो