मामले में सरवाना थानाधिकारी सूरजभान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहनभाई पुत्र करसन भाई सुथार निवासी रडका गुजरात और दशरथ पुत्र वगताराम जाति कोली निवासी सावलासी पुलिस थाना बाखासर को गिरफ्तार किया। बता दें 7 फरवरी को सरवाना पुलिस को युवक के अपहरण की सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि सरवाना से गेनाराम सुथार का अपहरण हो गया हैं। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के तहत पुलिस टीम ने वांक, दांतिया, सुंथाना, जैसला ताकआ आन्तरोल होते हुए गुजरात सरहद में रडका तक तलाश की। सूचना के बाद 4 घंटे की मशक्कत में सरहद रडका गुजरात में अपहृत गेनाराम पुत्र सरुपाराम सुथार को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।
इसके बाद पुलिस ने नामजद मोहनभाई और दशरथ को 20 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त वाहन पीकअप ट्रोला को जब्त किया।
यह था मामला
प्रार्थी सुरेश कुमार पुत्र बाबुलाल सुथार निवासी सरवाना पुलिस थाना सरवाना ने 7 फरवरी को रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह दिन में जरुरी काम से बाहर था। घर पहुंचा तो पिता ने बताया कि गेनाराम दोपहर में घर से सरवाना गांव में सामान लाने के लिए जा रहा था। इस बीच पीछे से एक पिकअप ट्रोला आया, जिसमें मोहनभाई पुत्र करसन भाई सुथार निवासी रडका और विक्रम भाई पुत्र करसन भाई सुथार निवासी रडका और दो अन्य थे।
ये पिकअप ट्रोला प्रार्थी के काका गेनाराम के पास रोका। इस दौरान रास्ता पूछा तो काका गेनाराम रास्ता बताने लगे इतने में मोहनभाई और विक्रम भाई ने गेनाराम को उठाकर गाडी में डाल दिया तथा अपहरण कर ले गए। मेरे भाई मांगीलाल ने पूर्व में विनोद भाई पुत्र करसन भाई सुथार निवासी रडका के साथ सगाई की हुई लडक़ी से शादी कर लेने से मोहनभाई व उसका परिवार हमारे से नाराज हैं इस कारण मेरे काका गेनाराम को अपहरण किया हैं।