Jalore News: कब पूरा होगा जालोर-बागरा फोरलेन प्रोजेक्ट ? PWD से सामने आया बड़ा अपडेट
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि फोरलेन प्रोजेक्ट के महत्वपूर्ण हिस्से में सीसी रोड का काम अंतिम चरण में चल रहा है। रेलवे स्टेशन रोड से लेकर कॉलेज तिराहे तक सड़क का काम लगभग पूरा हो चुका है।
राजस्थान में जालोर-बागरा फोरलेन प्रोजेक्ट का बकाया काम धीमी गति से चल रहा है। मीरा दातार तिराहे से लेकर बागरा तक अधूरे पड़े काम में अभी पाइप लाइन और बिजली के खंभों की शिफ्टिंग का कुछ हिस्से का काम बाकी है, जिससे एजेंसी इस काम को तेज गति से पूरा नहीं कर पा रही है।
मुख्य रूप से तासखाना क्षेत्र से आगे से सीएमएचओ ऑफिस के सामने तक यह दिक्कत ज्यादा है। जहां पर जलदाय विभाग की करीब 800 मीटर पाइप लाइन निर्माण कार्य में अड़चन बनी हुई है। विभागीय स्तर पर इस कार्य के लिए एस्टिमेट मांगा गया है। वहां से यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य को तेजी प्रदान की जाएगी। दूसरी तरफ वर्तमान में सड़क के बदहाल दोनों छोर हादसे को न्योता दे रहे हैं।
गड्ढे और कंकरीट के ढेर से दिक्कत
तासखाना क्षेत्र से लेकर औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण से कुछ पहले तक चार जगह पर सड़क के किनारे बड़े गड्ढे हैं, जो हादसे का कारण बन सकते हैं। यही नहीं इन्हीं हिस्सों में कंकरीट बिखरी पड़ी है। सड़क के किनारे धरातल से ऊंचे होने से सर्वाधिक परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हो रही है। सामने वाहन आने की स्थिति में वाहन को सड़क से नीचे उतारना भी खतरे से खाली नहीं है।
दावा- शिफ्टिंग के बाद मात्र 2 माह का काम
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि इस फोरलेन प्रोजेक्ट के महत्वपूर्ण हिस्से में सीसी रोड का काम अंतिम चरण में चल रहा है। रेलवे स्टेशन रोड से लेकर कॉलेज तिराहे तक सड़क का काम लगभग पूरा हो चुका है। कॉलेज के पास नाला क्रॉस एरिया और डिवाइडर का काम अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। विभाग का दावा है कि इसी प्रोजेक्ट के तहत मीरा दातार तिराहे से बागरा तक बनने वाले फोरलेन के तहत धरातल का 65 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। पाइप लाइन और खंभे की शिफ्टिंग के बाद डामरीकरण और अन्य बकाया कार्य 60 दिन में पूरे कर लिए जाएंगे।
यह वीडियो भी देखें
प्रोजेक्ट की मंशा-यातायात व्यवस्था सुगम हो
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ग्रेनाइट उद्यमियों ने ट्रेफिक लोड को देखते हुए इस रोड को फोरलेन में क्रमोन्नत करने की मांग उठाई थी, जिस पर जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर द्वारा इस अहम मांग पर डिजायर करने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 53.22 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट के लिए जारी किए गए थे। इस रोड पर ट्रेफिक ज्यादा रहता है और हादसे भी होते है। सड़क की चौड़ाई बढ़ने से इस समस्या से स्थायी निजात मिल सकेगी।
प्रोजेक्ट के तहत सीसी रोड का कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि मीरा दातार तिराहे से लेकर बागरा तक फोरलेन में शिफ्टिंग का काम चल रहा है। यह काम होने के बाद जल्द से जल्द डामरीकरण भी पूरा कर लिया जाएगा।