scriptJalore: शादी के जश्न में डूबे थे बराती-घराती, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने मारी एंट्री तो मची अफरा-तफरी; जानें पूरा मामला | Sanchore Action Against Illegal Drugs | Patrika News
जालोर

Jalore: शादी के जश्न में डूबे थे बराती-घराती, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने मारी एंट्री तो मची अफरा-तफरी; जानें पूरा मामला

Jalore News: पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

जालोरMar 30, 2025 / 09:01 am

Alfiya Khan

police

demo image

सांचौर। वाली खेड़ा के एक शादी समारोह में अफीम की मनुहार की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से 22 ग्राम अफीम का दूध बरामद मकान के मालिक और अफीम परोसने वाले को हिरासत में लिया। प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में पुलिस की ओर से शादी समारोह व अन्य सामाजिक समारोह में डोडा की मनुहार और अफीम की रियाण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है।
इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई। जिसके तहत वालीखेड़ा में रियाण की सूचना पर दबिश दी। मौके से 22 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। मौके से मकान मालिक हीराराम देवासी और अफीम परोसने वाले बालकाराम देवासी को हिरासत में लिया गया।
sanchore

फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई

वाली खेड़ा में हीराराम देवासी के घर पर आयोजित शादी समारोह में लोग शादी के जश्न में डूबे हुए थे। यहां रियाण भी चल रही थी। जिसकी गुप्त सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ को मिली। जिसके बाद वे सादे कपड़ों में मौका स्थल पर पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिसके बाद कार्रवाई अमल में आई। घटना स्थल पर पुलिस ने प्रतिबंधित अफीम का उपयोग करने को लेकर लेकर कार्रवाई शुरू की तो लोग मान मनौव्व्ल में जुट गए। घटना स्थल से पुलिस ने 22 ग्राम अफीम, मौके पर अफीम गलाने के लिए उपयोग किए जाने वाले पात्र, दो कटोरी और सफेद कपड़ा (नातना) भी जब्त किया।

Hindi News / Jalore / Jalore: शादी के जश्न में डूबे थे बराती-घराती, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने मारी एंट्री तो मची अफरा-तफरी; जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो