पुलिस जानकारी के अनुसार बावतरा निवासी उत्तमपुरी (32) पुत्र मांगपुरी गोस्वामी अपनी पत्नी टेपादेवी (30), बेटे हेमराज (5) व बेटी चिन्टू (8) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बावतरा से कोरा जा रहा था। इस दौरान मामाजी मंदिर के पास स्टेट हाइवे पर डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार दंपती व उसके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में शव भी क्षत-विक्षत हो गए। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शवों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायला की मोर्चरी में रखवाया गया। साथ ही अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त किया।
विरोध में रास्ता जाम किया
हादसे से आक्रोशित लोगों ने रास्ता अवरुद्ध किया। लोगों ने सड़क पर झाड़िया रखकर घटनाक्रम पर विरोध जताया। विरोध के बाद रास्ते पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश का प्रयास किया। लोगों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद समाज के लोगों ने पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने इस मामले में क्षेत्र में अवैध खनन के बाद दौड़ रहे वाहनों पर और अवैध खनन के मामले में कार्रवाई की मांग की। समाचार लिखे जाने तक रास्ता अवरुद्ध था और मौके पर लोग जुटे हुए थे।