scriptJalore: जालोर में बारिश बनी आफत, 4.5 करोड़ से बन रही थी रपट, तेज बहाव में ढही दीवार | Wall collapsed due to heavy rain in Jalore | Patrika News
जालोर

Jalore: जालोर में बारिश बनी आफत, 4.5 करोड़ से बन रही थी रपट, तेज बहाव में ढही दीवार

सुकड़ी में आए बरसाती पानी से रपट के किनारे नदी की तरफ बनाई दीवार पानी के साथ बहती देख मजदूरों ने बुलडोजर से मिट्टी डालने का प्रयास किए, लेकिन तेज बहाव से आधा सामान भी मिट्टी में दफन हो गया।

जालोरJul 09, 2025 / 05:38 pm

Rakesh Mishra

Rain in jalore

सुकड़ी नदी में दीवार बचाने को लेकर बुलडोजर से मिट्टी भरते मजदूर। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जालोर के सियाणा कस्बे में अटल प्रगति पथ योजना के तहत एमडीआर 334 से मुख्य मार्ग सियाणा बस स्टैंड से सियाणा खेतलाजी मंदिर तक सुकड़ी नदी में बन रही रपट पानी के साथ बह गई। सियाणा खेतलाजी मंदिर तक जाने के 450 लाख की लागत से बनाई जा रही रपट का एक हिस्सा तो बना दिया था, लेकिन दूसरा हिस्सा बनाना बाकी है।
झमाझम बारिश के बाद सुकड़ी में आए बरसाती पानी से रपट के किनारे नदी की तरफ बनाई दीवार पानी के साथ बहती देख ठेकेदार के मजदूरों ने बुलडोजर से मिट्टी डालने का प्रयास किए, लेकिन नदी में आए तेज बहाव से आधा सामान भी मिट्टी में दफन हो गया। अब विभाग लेटलतीफी को लेकर कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है।

बहने लगे झरने

बता दें कि बारिश के चलते सुंधा माता तीर्थ व खोडेश्वर महादेव जाविया में झरने बहने लगे। गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सर्वाधिक सौ एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी तरह सायला में 64 एमएम, भाद्राजून में 56 एमएम, आहोर में 49, सांचौर में 43, भीनमाल में 37, रानीवाड़ा में 27, बागोड़ा में 24, चितलवाना में 16 और जसवंतपुरा में 14 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।

शीतला माता बांध में आया पानी

रामसीन कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र गुरुवार को सवेरे सात बजे से दस बजे मूसलाधार बारिश से सड़कों पर व नालों में पानी का बहाव हुआ। रामसीन-मुडतरा सिली के बीच सड़क पर बने नालों तेज गति से बहने लगे। बारिश से मुडतरा सिली के शीतला माता बांध में पानी की आवक हुई। सिणधरा व बीठन बांध में भी पानी की आवक जारी है।
यह वीडियो भी देखें

किसानों के चेहरे पर रौनक

उमेदाबाद कस्बे समेत क्षेत्र भर में गुरुवार को बारिश का दौर दिनभर रुक रुक कर जारी रहा। मूसलाधार बारिश के चलते निकले इलाकों में जलभराव से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कस्बे के बस स्टैंड से लगाकर सायला की तरफ जाने वाले बाड़मेर बिशनगढ़ स्टेट हाई-वे सड़क मार्ग पर लगभग आधा किमी क्षेत्र में घुटनों तक पानी भर गया। पोस्ट ऑफिस में बारिश का पानी घुसने से सरकारी रिकॉर्ड एवं अन्य सामग्री भीग गए। क्षेत्र भर में अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक छा गई।

Hindi News / Jalore / Jalore: जालोर में बारिश बनी आफत, 4.5 करोड़ से बन रही थी रपट, तेज बहाव में ढही दीवार

ट्रेंडिंग वीडियो