scriptjammu kashmir पुलिस ने गोलीबारी मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार | Patrika News
जम्मू

jammu kashmir पुलिस ने गोलीबारी मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार

jammu kashmir पुलिस और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 21 जनवरी के जम्मू गोलीबारी मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जम्मूFeb 04, 2025 / 12:52 am

Deendayal Koli

jammu kashmir7

प्रतीकात्मक चित्र

jammu kashmir : जम्मू. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुये 21 जनवरी के बहुचर्चित जम्मू गोलीबारी मामले में आरोपी पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच से जुड़े पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रौद्योगिकी की मदद से और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा विंग की सहायता से, नई दिल्ली में आईएसबीटी के पास से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पांचों में से तीन मुख्य आरोपी व्यक्ति थे और दो अन्य को उन्हें शरण देने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

jammu kashmir : गत 21 जनवरी का है मामला

गणतंत्र दिवस समारोह स्थल मौलाना आजाद स्टेडियम से कुछ मीटर की दूरी पर 21 जनवरी को ज्वेल इलाके में प्रतिद्वंद्वी समूह की ओर से कथित तौर पर सुमित जंडियाल (37) उर्फ ​​गटारू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों की पहचान हर्ष, अरुण और अजय के रूप में हुई है। तीनों को दिल्ली में शरण देने के आरोप में अभय और राज को गिरफ्तार किया गया है।

jammu kashmir : देश छोड़कर नेपाल जाने की फिराक में थे तीनों आरोपी

पुलिस सूत्रों ने कहा कि तीनों आरोपी देश छोड़कर नेपाल जाने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आधिकारिक तौर पर उनकी हिरासत जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दी है और उन सभी को आगे की जांच के लिए जम्मू स्थानांतरित कर दिया गया है।

jammu kashmir : सोपोर में मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल तीन तस्कर गिरफ्तार

दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए हैं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हमदानिया कॉलोनी नैधाल रफियाबाद में नाका चेकिंग के दौरान उनकी टीम ने तीन व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली, तो उनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया। गिरफ्तार तस्करों के नाम आदिल अहमद लोन, मोहम्मद शफी शेख और सज्जाद अहमद लोन हैं। ये सभी नैधाल रफियाबाद के निवासी हैं। उनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 122 ग्राम चरस जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजल्ला थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। सोपोर पुलिस ने लोगों से नशीले पदार्थों या अन्य अपराधों से संबंधित कोई भी जानकारी नजदीकी थाना या 112 डायल करके साझा करने का आग्रह किया है।

Hindi News / Jammu / jammu kashmir पुलिस ने गोलीबारी मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो