scriptCGPSC Prelims Exam: प्याज को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं… एग्जाम में पूछे कई रोचक सवाल, यहां देखें प्रश्न पत्र | CGPSC Prelims Exam: What is onion called in Chhattisgarhi? Asked in the exam. | Patrika News
जांजगीर चंपा

CGPSC Prelims Exam: प्याज को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं… एग्जाम में पूछे कई रोचक सवाल, यहां देखें प्रश्न पत्र

CGPSC Exam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की गई थी। जिसमें कई रोचक सवाल पूछे गए। तो आइए जानते है कि एग्जाम में कैसे-कैसे सवाल पूछे गए थे…

जांजगीर चंपाFeb 10, 2025 / 01:16 pm

Khyati Parihar

CGPSC Prelims Exam: प्याज को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं... एग्जाम में पूछे कई रोचक सवाल, यहां देखें प्रश्न पत्र
CGPSC Prelims Exam: छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के भावी अफसरों का प्रथम पेपर से काफी खुश दिखे। सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ के संबंधित सरल प्रश्न पूछे गए। इसमें प्याज को छत्तीसगढी में क्या कहते हैं, 408 को छत्तीसगढ़ी में कैसे लिखेंगे जैसे प्रश्न आया था। इसके अलावा भी सरल प्रश्न थे। जिससे परीक्षा हल करने के बाद निकलते समय भावी अफसर काफी खुश दिखाई दिए। हालांकि दूसरे पेपर में तार्किक प्रश्नों ने थोड़ा उलझाया।
शहर में सुबह से ही परीक्षा को लेकर लोग दूर-दराज से छोटे-बड़े वाहनों में अभ्यर्थी पहुंचते रहे। केन्द्रों में जाने से पहले परीक्षार्थी काफी चिंतित दिखाई दे रहे थे, परंतु पहले चरण के पेपर दिलाकर केन्द्रों से निकलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खिले रहे। परीक्षार्थियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रश्न आसान थे पर माइनस मार्किंग चिंता का विषय रहा। रविवार को शहर के 15 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में सीजीपीएससी की प्रीलिस की परीक्षा हुई है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक हुई। परीक्षा में 5 हजार 949 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। मगर प्रथम पाली में 2212 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।
वहीं दूसरी पाली में 2164 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। पहली पाली में सामान्य ज्ञान और दूसरी पाली की परीक्षा में गणित और तर्क शक्ति पर आधारित थी। दोनों पालियों में 2-2 अंक के 100-100 प्रश्न पूछे गए थे। छत्तीसगढ़ से संबंधित प्याज को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं सहित अन्य सरल प्रश्न थे। इन प्रश्नों से अभ्यर्थियों खुश नजर आए और अच्छा परीक्षा बनने की बात कहीं। पहला पाली सामान्य ज्ञान व दूसरा पाली में गणित व तर्कशक्ति के सरल प्रश्न का परीक्षा दिलाने के बाद परीक्षार्थी खुशी-खुशी परीक्षा हाल से बाहर निकले।
यह भी पढ़ें

CGPSC Exam: 408 को छत्तीसगढ़ी में कैसे लिखेंगे? PSC में पूछे ऐसे सवालों ने उलझाया, जानें क्या आया जवाब

आसान आया था पेपर

तागा से आए परीक्षार्थी प्रणव शर्मा का कहना है कि पेपर आसान आया था। निर्धारित समय में 65 से 70 प्रश्न हल कर दिए है। सामान्य ज्ञान से संबंधित सरल प्रश्न था। जो आसानी से बन गया। इसी प्रकार पामगढ़ से आए प्रवीण सूर्यवंशी का कहना है कि पीएससी का इस बार का पेपर व्यापंम से भी सरल आया है। माइनस मार्किंग होने से थोड़ा चिंता है पर पेपर तो अच्छा बना है। सलेक्शन होना तय है।

यहां देखें प्रश्न पत्र

लिंक रोड में जाम की स्थिति हुई निर्मित

परीक्षा के दिन जिला मुख्यालय की सड़कों में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की भीड़ रही। लिंक रोड जांजगीर में आधा दर्जन से अधिक स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा छूटने पर परीक्षार्थियों की भीड़ एक साथ बाहर निकली तो सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं परीक्षा छूटते ही होटल और ठेलामें भीड़ लग गई। भीड़ के चलते कई होटल सामग्री की पूर्ति नहीं कर पाए। वहीं परीक्षा के दौरान बीडीएम उद्यान में अभिभावकों ने आराम किया।

फैक्ट फाइल

कुल केन्द्र – 15
कुल परीक्षार्थी – 5949
पहले पाली में अनुपस्थित – 2216
दूसरे पाली में अनुपस्थित – 2164

किस टॉपिक से कितने सवाल आए

भारतीय अर्थव्यवस्था 8
भारतीय राजव्यवस्था 11
भारतीय इतिहास 14
भारतीय भूगोल और पर्यावरण 8
विज्ञान 6
समसामयिक 5
छत्तीसगढ़ के इतिहास 7
छतीसगढ़ की जनजाति 3-4
छतीसगढ़ भूगोल और पर्यावरण 10
छतीसगढ़ आर्थव्यवस्था 5
कहावत और हाना 4
छतीसगढ़ पंचायत अधिनियम 3

Hindi News / Janjgir Champa / CGPSC Prelims Exam: प्याज को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं… एग्जाम में पूछे कई रोचक सवाल, यहां देखें प्रश्न पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो