CG Accident News: दुर्घटना में एक की मौत
CG Accident News: दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कुनकुरी सुनील सिंह व एसआई संतोष तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल और मृतक को अस्पताल पहुंचाया। प्रार्थी बाइक सवार मनीष खलखो की रिपोर्ट पर कुनकुरी
पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसआई संतोष तिवारी ने बताया कि दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आरएचओ मेल के पद पर कार्य करने वाले अरूण कुमार महंत पिता अमर दास महंत 36 वर्ष व मनीष खलखो पिता स्वर्गीय मधूरचैन खलखो 33 वर्ष अपनी मोटरसाईकल क्रमांक सीजी 15 डीए 5061 से जशपुर जिला
मुख्यालय से विभागीय ट्रेनिंग लेकर कुनकुरी अपने निवास आ रहे थे। इसी दौरान बंदराखसरा नाला के पास टक्कर हो गई।
दुर्घटना में बाईक चला रहे अरूण कुमार महंत की मौके पर ही मौत हो गई तथा साथी सवार मनीष खलखो गंभीर रूप से घायल हो गया। मनीष खलखो का
अस्पताल में ईलाज जारी है, जिसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।