पहला मामला ग्राम कामारिमा माझापारा चौकी पंडरापाठ का है, मामले के प्रार्थी प्रमोद राम पिता मटकू राम उम्र 24 वर्ष निवासी माझापारा कामारीमा ने 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 19 जनवरी को उसका जीजा आरोपी राकेश राम पिता परशु राम उम्र 25 वर्ष जाति कोरवा निवासी कामारीमा माझापारा व उसकी दीदी, मृतका सरस्वती बाई दोनो उसके घर मेहमान आए थे। उसके घर में हड़िया
शराब पिए, फिर शाम को 5 से 6 बजे के लगभग अपने घर चले गए।
दूसरे दिन 20 जनवरी की सुबह उसके गांव का चाचा जेठू राम ने प्रार्थी के घर आकर बताया कि तुम्हारी दूसरी दीदी ननहरी बाई के साथ मृतिका सरस्वती बाई के घर आए थे और देखा कि वह अपने घर में जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी है। उसके ऊपर कबल ढका हुआ था, कबल को हटा कर देखा तो उसके गले में खरोंच व चोट के निशान थे, उसके 5 वर्षीय पुत्र से पूछा तो उसने बताया कि उसके पिता राकेश राम द्वारा रात्रि में उसकी मां सरस्वती बाई से मारपीट किया था।
रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा तत्काल कारवाई करते हुए घटनास्थल जाकर जांच पंचनामा करते हुए, डॉक्टर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर द्वारा दिए गए शार्ट पीएम रिपोर्ट में मारपीट व गला दबाने से मृत्यु होना लेख करने पर आरोपी राकेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह दो दिनों से खाना नहीं खाया था, घटना दिनांक की रात्रि खाना बनाने को लेकर उसका अपनी पत्नी सरस्वती बाई से विवाद होने पर नशे में होने के कारण हाथ मुक्का व डंडे से मारपीट करते हुए गला दबा कर उसकी
हत्या कर दी।
दूसरा मामला: गला दबाकर की हत्या और रात भर शव के पास बैठा रहा पति
दूसरे मामले में पंडरापाठ चौकी क्षेत्र के ही ग्राम सरधापाठ, पकरीपानी का है। जहां आरोपी पति ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले की मृतिका सरिता बाई पति शनि राम उम्र 26 वर्ष निवासी कुर्हटेपना जो की विगत एक वर्ष से अपने मायके सरधापाठ में ही रहती थी, तथा उसका पति आरोपी शनि राम पिता नानराम उम्र 27 वर्ष सीतापुर जिला सरगुजा में काम करता था व बीच बीच में सरधापाठ अपनी पत्नी सरिता बाई से मिलने आता रहता था। 18 जनवरी से ही आरोपी सरधापाठ आया हुआ था। घटना दिनांक 20 जनवरी की दरयानी रात में मृतिका सरिता बाई के द्वारा अपने पति आरोपी शनि राम को बोला गया कि मुझे छोड़ दो, मैं किसी और से शादी करना चाहती हूं, इस बात को सुनकर पति आपा खो बैठा और गुस्से में आकर पत्नी के साथ पहले जबरन
दुष्कर्म किया, फिर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मूली और डंडा डालकर घायल कर दिया।
आरोपी पति का जब इस बर्बरता से मन नहीं भरा, तो उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी रात भर शव के पास बैठा रहा। पुलिस द्वारा आरोपी शनि राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम जांच विवेचना की कार्यवाही की जा रही है। पंडरापाठ क्षेत्र में हत्या के दोनों मामलों में आरोपियों द्वारा नशे की हालात में वारदात को अंजाम दिया गया है।