CG News: परीक्षा के बाद घर नहीं लौटी बेटी
आरोपी का पीड़िता से फेसबुक के माध्यम से संपर्क हुआ था और उसने किशोरी को झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया था। ज्ञात हो कि जशपुर पुलिस पिछले कुछ महिनों से लगातार वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् एक ऑपरेशन चलाकर प्रदेश व देश के अन्य राज्यों में जाकर गुम बच्चों को लगातार ढूंढने का प्रयास कर रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है।
सक्रिय मुखबीर तंत्र, पुलिस के टेक्निकल टीम की मदद व गुम बच्चों के परिजनों के सहयोग से जशपुर पुलिस ने विगत एक वर्ष से अब तक 151 गुम बच्चों को ढूंढकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।
गोड्डा से बरामद की गई किशोरी
मामले की विवेचना के दौरान सक्रिय मुखबीर तंत्र व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को नाबालिग किशोरी के बिहार के गोड्डा क्षेत्र में होना पाए जाने पर तत्काल पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। जहां आरोपी के कब्जे से नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर व आरोपी को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। नाबालिक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में
नाबालिग पीड़िता ने बताया कि आरोपी प्रभास कुमार महतो से विगत कुछ माह से फेसबुक से उसका परिचय हुआ, और उनके बीच लगातार बातचीत होती थी। इसी दौरान आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म किया है।
परिजन पहुंचे थाने
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया है। जिले के मनोरा क्षेत्र की एक बच्ची को चंद टेक्नीकल टीम के सहायता से चंद दिनों में झारखंड.बिहार के बार्डर क्षेत्र गोड्डा से बरामद कर उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 मार्च को चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, उसकी 15 वर्षीय
नाबालिग पुत्री स्कूल की परीक्षा देने गई थी, जो शाम तक वापस नहीं आई। परिजनों द्वारा पास-पड़ोस, रिश्तेदारी में पतासाजी किया गया, पर कहीं पता नहीं चला। प्रार्थी को संदेह है कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी मनोरा पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व पुलिस गुम नाबालिग बालिका की पतासाजी मे हेतु प्रयास में लग गई।