अतुल सुभाष के ससुराल जौनपुर में बढ़ गई हलचल
इस मामले में एक बड़ा मोड़ तब आया जब जौनपुर पुलिस निकिता के घर पहुंच गई। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य अभी तक स्पष्ट नहीं है। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि सुरक्षा के कारण है या जांच का हिस्सा हो सकता है। पुलिस की उपस्थिति ने इलाके में हलचल बढ़ा दी और बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। अपने अंतिम वीडियो में अतुल ने अपनी पीड़ा विस्तार से बताई है। उन्होंने कहा, “मेरे कमाए हुए पैसे मेरे दुश्मनों को और मजबूत कर रहे हैं। इन पैसों का उपयोग मुझे बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है। यह चक्र यूं ही चलता रहेगा।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा चुकाए गए करों से न्यायालय और पुलिस जैसी संस्थाएं उनके जैसे निर्दोष लोगों को परेशान करती हैं।
निकिता सिंघानिया के परिवार ने क्या कहा
अतुल सुभाष की मौत को लेकर निकिता सिंघानिया के परिवार ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। परिवार ने निर्दोष होने का दावा किया है। उन्होंने कहा “अतुल की मौत से हमें गहरा अफसोस है। हम जल्द ही सभी सबूतों के साथ सामने आएंगे। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है और हम निर्दोष हैं। हमें न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है।”