अप्रैल महीने से शुरू होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
इस परियोजना के लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अप्रैल महीने से शुरू की जाएगी। पहले चरण में 36 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। सड़क निर्माण के लिए सड़क के दोनों तरफ 9-9 मीटर अतिरिक्त भूमि ली जाएगी। इसके लिए लगभग 3.64 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी, जिसके बदले affected लोगों को 54 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा की थी
यह परियोजना राज्य के युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रयासों के बाद स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस फोरलेन सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की घोषणा की थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया और भूमि अधिग्रहण पूरा होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह सड़क रोजाना लगभग 40 हजार लोगों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग है। सड़क के फोरलेन बनने से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।