script11 हजार की रिश्वत लेते धराए बीआरसी-चपरासी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news BRC and peon caught taking bribe of Rs 11 thousand, big action by Lokayukta | Patrika News
झाबुआ

11 हजार की रिश्वत लेते धराए बीआरसी-चपरासी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के झाबुआ में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीआरसी और चपरासी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

झाबुआFeb 17, 2025 / 07:54 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के झाबुआ में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीआरसी और चपरासी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल, मेघनगर तहसील के ग्राम छोटा गुड़ा निवासी रूसमल पिता मांगिया भूरिया की ज्ञान गंगा एकेडमी के नाम से थांदला तहसील में स्कूल है। उसकी मान्यता वर्ष 2024 में समाप्त हो गई थी। इसके नवीनीकरण के लिए बीआरसी संजय सिकरवार और कार्यालय के चपरासी श्यामलाल पाल ने स्कूल संचालक से 18 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। बार-बार रकम मांगे जाने से परेशान स्कूल संचालक रुसमल ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय को कर दी। शिकायत की पुष्टि करने के बाद लोकायुक्त की टीम ने बीआरसी और भृत्य को ट्रैप करने की योजना बनाई।

11 हजार रुपए देकर कार्यालय भेजा


लोकायुक्त टीम ने सोमवार को स्कूल संचालक रूसमल भूरिया को केमिकल लगे 11 हजार रुपए के नोट दिए। ये रकम लेकर रूसमल बीआरसी कार्यालय पहुंचा। यहां जैसे ही ये रकम बीआरसी संजय सिकरवार और चपरासी श्यामलाल पाल ने अपने हाथ में ली, वैसे ही लोकयुक्त पुलिस टीम ने उन्हें धरदबोचा। इसके बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 एवं 61 (2) बीएनएस 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया।

Hindi News / Jhabua / 11 हजार की रिश्वत लेते धराए बीआरसी-चपरासी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो