scriptएमपी में कुएं में सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से मचा हड़कंप… | MP NEWS stir after body of sub-inspector was found in well | Patrika News
झाबुआ

एमपी में कुएं में सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से मचा हड़कंप…

MP NEWS: सब इंस्पेक्टर के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, हत्या या आत्महत्या की चल रही जांच..।

झाबुआApr 17, 2025 / 07:35 pm

Shailendra Sharma

jhabua
MP NEWS: मध्यप्रदेश के झाबुआ से एक बड़ी खबर है यहां एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। जैसे ही लोगों ने कुएं में शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है ये सवाल अभी अनसुलझा है और पुलिस इसे सुलझाने की कोशिश कर रही है।

कुएं में सब इंस्पेक्टर का शव मिला

घटना मेघनगर थाना इलाके की है जहां झाबुआ जिले के बोरी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नगीन कटारा का शव मिला है। गांव सजेली सुगजी मोगजी के कुएं में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और जब शव को बाहर निकाला तो वो सब इंस्पेक्टर नगीन कटारा का था। जिसके बाद हड़कंप मच गया तुरंत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। सब इंस्पेक्टर नगीन कटारा मेघनगर थाने के रंभापुर गांव के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें

एमपी में चाय के थर्मस में रिश्वत के नोट ले रहा था बीआरसी, लोकायुक्त ने पकड़ा



हत्या या आत्महत्या, तफ्तीश जारी

एसआई नगीन कटारा का शव सादे कपड़ों में है जिस गांव में शव मिला है वो भी दूसरा गांव है ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या एसआई की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है या फिर उन्होंने खुदकुशी की है या फिर वो किसी हादसे का शिकार हुए हैं? पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता लगने की बात कह रही है।

Hindi News / Jhabua / एमपी में कुएं में सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से मचा हड़कंप…

ट्रेंडिंग वीडियो