कुएं में सब इंस्पेक्टर का शव मिला
घटना मेघनगर थाना इलाके की है जहां झाबुआ जिले के बोरी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नगीन कटारा का शव मिला है। गांव सजेली सुगजी मोगजी के कुएं में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और जब शव को बाहर निकाला तो वो सब इंस्पेक्टर नगीन कटारा का था। जिसके बाद हड़कंप मच गया तुरंत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। सब इंस्पेक्टर नगीन कटारा मेघनगर थाने के रंभापुर गांव के रहने वाले थे।
हत्या या आत्महत्या, तफ्तीश जारी
एसआई नगीन कटारा का शव सादे कपड़ों में है जिस गांव में शव मिला है वो भी दूसरा गांव है ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या एसआई की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है या फिर उन्होंने खुदकुशी की है या फिर वो किसी हादसे का शिकार हुए हैं? पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता लगने की बात कह रही है।