script‘टीना तू मेरा पीछा छोड़ दे…’मई में मेरी शादी होने वाली है, फिर प्रेमी ने निकाला बीच का रास्ता… | mp news Tina, you should stop following me I am getting married in May, then lover found middle way | Patrika News
झाबुआ

‘टीना तू मेरा पीछा छोड़ दे…’मई में मेरी शादी होने वाली है, फिर प्रेमी ने निकाला बीच का रास्ता…

MP News: मध्यप्रदेश के झाबुआ में एक युवक का शादीशुदा औरत के साथ संबंध थे। जिसको लेकर वह उसके ऊपर सगाई का दबाव बना रही थी।

झाबुआApr 28, 2025 / 02:31 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के झाबुआ से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक युवक की सगाई हो चुकी थी। उसके बावजूद महिला उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी। जिससे परेशान होकर युवक ने ऐसा कदम उठाया कि सब हैरान रह गए।
दरअसल, ग्राम गोला छोटी निवासी टीना के पति दिलीप डामोर ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी और ग्राम गोला छोटी के ही रागू पिता लच्छू डामोर के बीच अवैध संबंध थे मुझे शंका है कि रागू ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस के लिए इतना सुराग काफी था। इसके बाद पुलिस ने सारे सबूत जुटाए और रागू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को भ्रमित करता रहा, लेकिन ज्यादा देर तक उसके दांव पेंच काम नहीं आए। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो रागू ने सच उगाल दिया।

आरोपी ने कबूला जुर्म


आरोगी रागू डामोर ने बताया कि उसके और टीना के संबंध थे। घटना की रात उसने रागू को मिलने बुलाया था। इस पर रागू ने कहा कि उसकी सगाई हो चुकी है। अगले माह मईं में शादी होने वाली हैं, इसलिए तू मेरा पीछा छोड़ दे। ऐसे में टीना ने बोला कि तू एक बार मेरे से मिल ले।
लिहाजा, रागू घर के पीछे चरनोई की जमीन पर उससे मिलने पहुंचा था। यहां टीना ने दबाव बनाया कि वह उसे रख ले, पर रागू ने इनकार कर दिया। इस बात पर दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद रागू ने खजूर के पेड़ से सिंधा निकालने के हथियार से टीना के सिर पर, गले, चेहरे और कान के पीछे वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में उपयोग किया हथियार जब्त कर लिया।

24 घंटे में पुलिस ने कर दिया अंधे कत्ल का खुलासा


पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे में ही सुलझा ली। आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी आरसी भास्करे, उप निरीक्षक अश्फाक खान व दिलीप वर्मा, एएसआई प्रवीण पाल व जसवंत सिंह डाबर, आरक्षक चंद्रभानसिंह, साइबर सेल के आरक्षक राकेश व सुरेश की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Jhabua / ‘टीना तू मेरा पीछा छोड़ दे…’मई में मेरी शादी होने वाली है, फिर प्रेमी ने निकाला बीच का रास्ता…

ट्रेंडिंग वीडियो