जमीन को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार खंडी गांव में एक पक्ष अपनी जमीन की जुताई कर रहा था। तभी दूसरे पक्ष ने आकर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि लाठी-डंडे और तलवारों से हमले होने लगे। जिसमें कमलेश नामक एक व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। यह भी पढ़ें
पति-पत्नी में झगड़ा, एक-दूसरे को मारे चाकू, GNM के पद पर पोस्टेड पत्नी की मौत, सुबह ही किराए के कमरे में हुए थे शिफ्ट
2 लोग घायल
इस खूनी संघर्ष में कमलेश के अलावा बृजराज और धनराज नामक दो व्यक्ति घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से गांव में जाब्ता तैनात कर दिया है।