Rajasthan : दोस्त के साथ बात कर रहे युवक पर सांड का हमला, उपचार के दौरान मौत
एसआरजी अस्पताल के सामने दो दिन पूर्व लड़ाई कर रहे दो सांडों ने पीछे से आकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उस समय युवक सड़क किनारे खड़े होकर अपने दोस्त के साथ बातें कर रहा था।
झालावाड़। एसआरजी अस्पताल के सामने दो दिन पूर्व लड़ाई कर रहे दो सांडों ने पीछे से आकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उस समय युवक सड़क किनारे खड़े होकर अपने दोस्त के साथ बातें कर रहा था। उसे उपचार के लिए परिजन पहले कोटा ले गए, वहां से जयपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि शहर में एसआरजी अस्पताल के सामने रहने वाला इन्द्रा कॉलोनी निवासी कपिल शर्मा (32) पुत्र चतुर्भुज शर्मा बुधवार रात साढ़े आठ बजे सर्विस लेन पर खड़ा होकर दोस्त से बात कर रहा था। इसी दौरान दो सांड लड़ते हुए उसके पास आए। उन्होंने कपिल को पीठ पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इससे असंतुलित होकर कपिल रोड पर गिर गया। उसके हाथ में फैक्चर हो गया। वह स्वयं दोस्तों के साथ एसआरजी अस्पताल चला गया। यहां चिकित्सकों ने उसके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया गया। उसने घर आकर परिजनों को सारी घटना बताई। देर रात तेज पेट दर्द होने पर परिजन उसे एसआरजी अस्पताल ले गए। यहां पेशाब बंद होने की शिकायत पर उसे परिजन कोटा में निजी अस्पताल ले गए।
जब गुरुवार को उसकी हालत और बिगड़ी तो वहां से जयपुर रेफर कर दिया। शुक्रवार तड़के जयपुर ले जाते समय टोंक के पास कपिल की मौत हो गई। संभवत: पेट में अंदरुनी चोट की वजह से उसकी मौत हुई। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी जिले में सांड के हमले में दो लोगों की जान जा चुकी है।
सड़कों पर उत्पात
बरसात के कारण इन दिनों शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में सांड विचरण कर रहे है। ये आपस में लड़ते हुए राह चलते लोगों को चोटिल कर रहे है। कई बार गुस्साए सांड लोगों पर सींग से हमला कर घायल रहे है। नगरीय निकायों द्वारा पकड़े नहीं जाने के लिए इन दिनों सांडों ने सड़कों को अपना आशियाना बना रखा है।
Hindi News / Jhalawar / Rajasthan : दोस्त के साथ बात कर रहे युवक पर सांड का हमला, उपचार के दौरान मौत