scriptट्रैक्टर का अगला पहिया चढऩे से एक बालिका की मौत, दूसरी घायल | -गेहूं निकालते समय हुआ हादसा | Patrika News
झालावाड़

ट्रैक्टर का अगला पहिया चढऩे से एक बालिका की मौत, दूसरी घायल

-गेहूं निकालते समय हुआ हादसा

झालावाड़Mar 30, 2025 / 10:10 pm

harisingh gurjar

– तिरपाल ओढ़कर सो गई थी दोनों बहनें

भवानीमंडी(झालावाड़)जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में अलावा गांव में शनिवार रात को गेहूं की फसल निकलने के दौरान खेत में दो सगी बहनों पर ट्रेक्टर का अगला पहिया चढ़ गया। इससे एक की मौत हो गई, वहीं दूसरी गंभीर घायल है। दुर्घटना में राजकुमारी (9)पुत्री मांगीलाल धोबी की रास्ते में मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन मोनिका गंभीर रूप से घायल हो गई, एसआरजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
भवानीमंडी थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि अलाव गांव निवासी मांगीलाल घोबी ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसने अपने खेत पर गेहूं की फसल निकालने के लिए गांव का ही ट्रैक्टर किराए पर मंगवाया था। गेहूं निकलाई के दौरान उसके परिवार के सभी सदस्य खेत पर काम कर रहे थे। उसकी दोनों लड़किया मोनिका व राजकुमारी वहीं पर ही खेल रही थी। उसने अपनी दोनों बेटियों को घर जाकर सोने को कहा,लेकिन दोनों वहीं खेत पर खड़े ट्रैक्टर के सामने ही जाकर सौ गई। उन्होंने तिरपाल ओढ़ लिया।
हैड कंास्टेबल जयदीप सिंह ने बताया कि दोनों लड़कियां खेत मेपड़े तिरपाल को ओढ़कर सो गई। ट्रैक्टर (थ्रेसर मशीन) का चालक सूरजराम आंजना पुत्र कृपाराम ने फसल निकालने बाद जैसे ही टै्रक्टर लेकर जाने लगा तो तिरपाल ओढ़कर सो रही दोनों बहनों पर ट्रैक्टर का अगला पहिया चढ़ गया। बच्चियों कि चीख-पुकार सुनकर देखा तो दोनों तीरपाल के नीचे दबी हुई थी।
दोनों घायल बालिकाओं को लेकर झालावाड़एसआरजी अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने 9 वर्षीय राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया व दूसरी बड़ी बहन मोनिका का उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।

Hindi News / Jhalawar / ट्रैक्टर का अगला पहिया चढऩे से एक बालिका की मौत, दूसरी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो