पुलिस ने नगर में पिछले दिनों हुए धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं के गले से सोने की चैन व मंगलसूत्र चुराने के मामले में अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। घटना में काम ली गई दो कारें भी बरामद की है। इन्हीं एसयूवी कारों में बैठ कर आरोपी आते थे और बड़े कार्यक्रमों में वारदात करते थे।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 1 फरवरी को आनंद धाम मंदिर पर राम कथा में प्रसाद वितरण व 9 मार्च को द्वारकाधीश मंदिर की परिक्रमा के दौरान महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने के मंगलसूत्र और चेन चोरी हुई थी। इस मामले में कृष्णा सोनी ने सोने की चेन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं आशा सुमन का मंगलसूत्र , सुशील चौहान की मोती की माला, अनीता गुर्जर व सीमा राठौर का मंगलसूत्र व सोने का पेंडल, कलावती वैष्णव के आधा तोला सोने के 10 मोती व पेंडल , किरण ठाकुर का मंगलसूत्र , लक्ष्मी देवी शर्मा, राजेश अग्रवाल की सोने की चेन, मंजू देवी नाथ का मंगलसूत्र अज्ञात महिलाओं ने चुरा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर में दूसरी घटना 9 मार्च को द्वारिकाधीश मंदिर की परिक्रमा के दौरान हुई। जिसमें झालरापाटन थाना क्षेत्र के गांव माधोपुर निवासी संतोष भील ने मामला दर्ज कराया था। उसने बताया था कि परिक्रमा में शामिल अज्ञात महिलाओं ने उसका मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट और 8 नग सोने के मोती चुरा लिए। बूंदी जिले के हिंडोली निवासी गायत्री देवी की सोने की चेन, झालावाड़खंडिया कॉलोनी निवासी निशा राजपूत का मंगलसूत्र, सारोला निवासी संतोष सोनी का मंगलसूत्र व आठ मोती, देवरी घटा निवासी शकुंतला माली का मंगलसूत्र आठ मोती सहित, झालावाड़ आजाद मार्ग निवासी कुसुम लता गुप्ता की 1 सोने की चेन अज्ञात जने चुराकर ले गए।
स्पेशल टीम ने की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा, थानाधिकारी हरलाल मीणा, सहायक उप निरीक्षक बिहारी लाल, हेड कांस्टेबल जुगराज, सीताराम, कांस्टेबल श्यामलाल, संदीप कुमार, करण सिंह, चंद्रमुकेश, मुकेश जांगिड़, उमंग, महिला कांस्टेबल शीतल, धन्नी , कोटा ग्रामीण एस आई भूपेंद्र सिंह, मंदसौर थाने के हरीश यादव, चित्तौड़गढ़ के हेड कांस्टेबल रामावतार ने तकनीकी अनुसंधान किया।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव हांडी पिपलिया निवासी निक्की बाछड़ा, शुभम बाछड़ा, सुगना बाई, श्यामू बाई, निशा, टीना, जया बाछड़ा को मय दो लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह विभिन्न स्थानों पर होने वाले बड़े आयोजनों में शामिल होकर भीड का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देते हैं।