scriptJhalawar News: ग्रामीणों ने कुएं से निकाले 3 शव, मां के साथ 3 साल की बेटी और एक साल के बेटे की मौत | Villagers took out 3 bodies from well in Jhalawar mother along with her daughter and son died | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar News: ग्रामीणों ने कुएं से निकाले 3 शव, मां के साथ 3 साल की बेटी और एक साल के बेटे की मौत

झालावाड़ जिले में महिला एवं उसके दो मासूम बच्चों के शव कुए में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

झालावाड़Jul 01, 2025 / 12:28 pm

Lokendra Sainger

jhalawar news

Photo- Patrika Network

झालावाड़ जिले में सुनेल क्षेत्र के दूबलिया गांव में सोमवार रात को महिला एवं उसके दो मासूम बच्चों के शव कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाए गए। सुनेल थानाधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि झालरापाटन निवासी अनिल गुर्जर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे ही पत्नी रामभरोस (26), तीन वर्षीय बेटी प्राची और एक वर्षीय बेटे गुरु गुर्जर को लेकर झालरापाटन से सुनेल के दुबलिया गांव स्थित खेत पर रहने के लिए आया हुआ था।

संबंधित खबरें

पति अनिल का कहना है कि वह शाम को खेत पर पत्नी और दोनों बच्चों को छोड़कर बाजार किसी काम से गया था। वापस अपने खेत पर आया तो उसकी पत्नी और बच्चे नहीं मिले। जब उसने कुएं पर जाकर देखा तो अंदर पत्नी की चप्पलें पानी के ऊपर तैर रही थी। इस पर उसने ग्रामीणों को बुलाकर कुएं में तलाश किया तो उसकी पत्नी एवं दोनो बच्चों के शव नजर आए। ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गया।
सूचना पर सुनेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महिला और दो बच्चों के शव सुनेल अस्पताल में लेकर आई। यहां तीनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। महिला और उसके बच्चों की मौत कैसे हुई है। यह जांच के बाद ही पता लग पाएगा।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar News: ग्रामीणों ने कुएं से निकाले 3 शव, मां के साथ 3 साल की बेटी और एक साल के बेटे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो