scriptशेखावाटी के एक गांव के मंदिर की दीवारों पर लिखे अपशब्द, कुछ देर बाद पता चला पूरे गांव की दीवार का था यही हाल, गांव में तनाव का माहौल | Case Of Abusive Words Written On Bhomiya Ji Temple Of Jhanjhot Village Gidania Gram Panchayat Chirawa Villagers Angry | Patrika News
झुंझुनू

शेखावाटी के एक गांव के मंदिर की दीवारों पर लिखे अपशब्द, कुछ देर बाद पता चला पूरे गांव की दीवार का था यही हाल, गांव में तनाव का माहौल

दादा बिसा के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहा था तो भोमिया मंदिर की दीवारों पर अपशब्द लिखे हुए थे, जिसे किसी असामाजिक तत्व की करतूत मानते हुए मिटा दिया।

झुंझुनूMar 25, 2025 / 12:50 pm

Akshita Deora

Jhunjhunu News: चिड़ावा के गिडानिया ग्राम पंचायत के झांझोत गांव में असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास किया है। किसी ने गांव में जगह जगह दीवारों पर अपशब्द और धार्मिक भावना को आहत करने वाली टिप्पणियां लिख दी। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

संबंधित खबरें

पुजारी प्यारेलाल स्वामी ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वह सोमवार सुबह दादा बिसा के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहा था तो भोमिया मंदिर की दीवारों पर अपशब्द लिखे हुए थे, जिसे किसी असामाजिक तत्व की करतूत मानते हुए मिटा दिया। कुछ देर बाद ही एक युवक ने गांव में जगह-जगह दीवारों पर अपशब्द और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली बातें लिखी होने की जानकारी दी। इस पर पुजारी स्वामी ने ग्रामीणों को मामले से अवगत करवाया। जगह-जगह अभद्र शब्दों के लिखे होने की सूचना पर नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी बलवीर चावला मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

गिरोह को लीड करती थी महिला, रात होते ही SUV में सवार होकर करते ऐसा काम, पुलिस ने CCTV खंगाल कर पकड़ा तो सच जानकर उड़े होश

उधर, मामले को लेकर ग्रामीण भी मंदिर में एकत्र हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआई आशाराम गुर्जर भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे और मामले की जानकारी ली। झांझोत में छह-सात जगहों पर मंदिर समेत घरों की दीवारों पर अपशब्द लिखे गए हैं।
इस मौके पर श्योपाल पायल, वीर सिंह नायक, सुप्यार पायल, फूल सिंह, माईलाल, रविप्रकाश पायल, श्रीचंद पायल, महेंद्र पायल, सुभाषचंद्र, विजयपाल, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश पायल, विजयसिंह पायल, सहीराम स्वामी, बनवास पचार, सुबे.होशियार सिंह, जिलेसिंह, भगतू नायक, महेंद्र धानक, हरिराम नायक, राजेश पायल, संदीप पायल, जयवीर पायल, जगवीर चौहान, रफीक अली, कुलदीप मेघवाल, कपिल पायल, अर्जुन स्वामी, मास्टर हरिसिंह, रामनिवास पायल, बाबूलाल नायक, धर्मपाल नायक, जीराम पायल, मुकेश पायल, रोहिताश पायल, रामवतार नायक, रमेश रामावत, याकुब खां, रयूफ, उस्मान आदि मौजूद थे।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

गांव की दीवारों पर अपशब्द लिखे जाने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसके लिए खुड़ौत रोड और चिड़ावा-सुलताना रोड की तरफ रास्ते पर घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें एक बजकर 36 मिनट पर एक युवक घूमता दिख रहा है। करीब पौने 12 बजे एक कार भी दो-तीन चक्कर लगाती दिख रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम समितियों का होगा गठन, 15 मई तक अब इन पंचायतों का नंबर

इनका कहना है

झांझोत गांव हमेशा से ही एकता और सौहार्दता की मिशाल रहा है। किसी असामाजिक तत्व ने माहौल खराब करने के प्रयास किए हैं। प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। जल्द ही गिरफ्तारी नहीं होती है तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।
-जंगशेर अली गिडानिया, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत गिडानिया

यह भी पढ़ें

Kota: युवक को महंगा पड़ गया खीरे से मजाक, पड़ गए जान के लाले, सर्जरी की तैयारी, घर में अकेला था

कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दीवारों पर गाली-गलौज और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले शब्द लिखे हैं। ग्रामीणों ने रिपोर्ट दी है। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-आशाराम गुर्जर, सीआई चिड़ावा

Jhunjhunu News

Hindi News / Jhunjhunu / शेखावाटी के एक गांव के मंदिर की दीवारों पर लिखे अपशब्द, कुछ देर बाद पता चला पूरे गांव की दीवार का था यही हाल, गांव में तनाव का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो