scriptचोपदार फाउंडेशन व मु स्लिम न्याय मंच ने राष्ट्रीय रक्षा कोष के लिए दिया सहयोग | Chopdar Foundation and Muslim Justice Forum gave support for National Defense Fund | Patrika News
झुंझुनू

चोपदार फाउंडेशन व मु स्लिम न्याय मंच ने राष्ट्रीय रक्षा कोष के लिए दिया सहयोग

एमडी चोपदार ने कहा कि झुंझुनूं के गांवों में तीसरी व चौथी पीढी के युवा भी सरहद पर जाकर देश सेवा कर रहे हैं। यहां देश भ​क्ति रगों में भरी हुई है।

झुंझुनूMay 11, 2025 / 12:39 am

Rajesh

jhunjhunu news

राष्ट्रीय रक्षा कोष के लिए कलक्टर को चेंक सौंपते एमडी चोपदार व अन्य।

आपको मु​​स्लिम समाज की देशभ​​क्ति की बानगी देखनी है तो राजस्थान के झुंझुनूं जिले में चले आइए। यहां के जाबासर, नुआ, धनूरी सहित दर्जनों गांव व कस्बे ऐसे हैं जहां से हजारों युवा फौज में सेवा दे रहे हैं। मु​स्लिम समाज के सैकड़ों व्य​​क्ति सेना से रिटायर होेकर युवाओं को फौज में जाकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अब देश पर पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों को देखते हुए डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन व मुस्लिम न्याय मंच आगे आया है। दोनों संगठनों ने शनिवार को जिला कलक्टर रामावतार मीणा के निवास पर पहुंचकर राष्ट्रीय रक्षा कोष के लिए आर्थिक सहयोग के दो चेक सौंपे। इस अवसर पर डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एम. डी. चोपदार ने कहा कि आज जब हमारे जवान सीमाओं पर दिन-रात एक करके देश की रक्षा कर रहे हैं तो हमारा भी दायित्व है कि हम वीर जवानों के परिवारों के प्रति सहयोग करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि अन्य लोग भी इस मुहिम को आगे बढ़ाएं। एमडी चोपदार ने कहा कि झुंझुनूं के गांवों में तीसरी व चौथी पीढी के युवा भी सरहद पर जाकर देश सेवा कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

अब लगाएंगे रक्तदान ​शिविर

डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन व मुस्लिम न्याय मंच झुंझुनू की ओर से जल्द ही जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार रहें। इस दौरान मुस्लिम न्याय मंच के अध्यक्ष इमरान बड़गुजर, डॉ सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एम. डी. चोपदार , उस्मान अली पठान, मकबूल हुसैन, इमरान राईन मंड्रेलिया, इश्तियाक कुरैशी, ओसामा कुरैशी, लतीफ़ खानजादा, यूनुस रंगरेज, याकूब काज़ी, कैप्टन अकरम खान, शिक्षाविद आमीन खान, शमशेर खान, अनीस खान, सरफराज अली पठान, सहित फाउंडेशन व मंच के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित समस्त जनों ने देश के लिए हर संभव मदद और सहयोग का संकल्प लिया।

Hindi News / Jhunjhunu / चोपदार फाउंडेशन व मु स्लिम न्याय मंच ने राष्ट्रीय रक्षा कोष के लिए दिया सहयोग

ट्रेंडिंग वीडियो