Jhunjhunu News: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के भोड़की गांव का सीआरपीएफ जवान मनोज नीतड़ (पुत्र ओमप्रकाश) पिछले 18 दिनों से लापता है। मनोज 9 अप्रेल को अपने घर से ड्यूटी के लिए नोएडा रवाना हुआ था, लेकिन ना तो वह ड्यूटी पर पहुंचा और ना ही परिवार या किसी परिचित से उसका कोई संपर्क हो सका है। जवान के लापता होने से परिजन गहरे सदमे में हैं।
परिजन ने 11 अप्रेल को कोतवाली थाने में मनोज की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज हुए 18 दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस को अब तक इस मामले में कोई भी ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। मनोज की बहन बबीता ने बताया कि वह पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। मनोज कभी भी बिना बताए कहीं नहीं जाता था, जिससे परिवार को उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
पुलिस खंगाल सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल
पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ जवान की तलाश जारी है। पुलिस मनोज के मोबाइल फोन नंबर की कॉल डिटेल्स की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस टीम विभिन्न रास्तों और संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि मनोज के अंतिम गतिविधियों के बारे में पता चल सके।