script18 दिन से लापता है CRPF जवान, नोएडा के लिए निकला था, न घर पहुंचा न ड्यूटी, सदमे में आए परिजन | CRPF Jawan Manoj Neetad Missing Case Since 18 Days While Going For Noida Duty | Patrika News
झुंझुनू

18 दिन से लापता है CRPF जवान, नोएडा के लिए निकला था, न घर पहुंचा न ड्यूटी, सदमे में आए परिजन

CRPF Jawan Manoj Missing Case: मनोज की बहन बबीता ने बताया कि वह पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

झुंझुनूApr 29, 2025 / 09:37 am

Akshita Deora

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के भोड़की गांव का सीआरपीएफ जवान मनोज नीतड़ (पुत्र ओमप्रकाश) पिछले 18 दिनों से लापता है। मनोज 9 अप्रेल को अपने घर से ड्यूटी के लिए नोएडा रवाना हुआ था, लेकिन ना तो वह ड्यूटी पर पहुंचा और ना ही परिवार या किसी परिचित से उसका कोई संपर्क हो सका है। जवान के लापता होने से परिजन गहरे सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी टीचर को पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, निलंबित

परिजन ने 11 अप्रेल को कोतवाली थाने में मनोज की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज हुए 18 दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस को अब तक इस मामले में कोई भी ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। मनोज की बहन बबीता ने बताया कि वह पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। मनोज कभी भी बिना बताए कहीं नहीं जाता था, जिससे परिवार को उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
CRPF Jawan

पुलिस खंगाल सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल

पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ जवान की तलाश जारी है। पुलिस मनोज के मोबाइल फोन नंबर की कॉल डिटेल्स की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस टीम विभिन्न रास्तों और संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि मनोज के अंतिम गतिविधियों के बारे में पता चल सके।

Hindi News / Jhunjhunu / 18 दिन से लापता है CRPF जवान, नोएडा के लिए निकला था, न घर पहुंचा न ड्यूटी, सदमे में आए परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो