मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फिलहाल फरार है। सीआई कस्तूर वर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक डम्पर चालक ने रिपोर्ट दी है कि 24 फरवरी की शाम साढ़े 6 बजे वह मंडावरा ताल स्थित एक पेट्रोल पम्प पर डम्पर में तेल भरवाने के बाद एक होटल पर चाय पी रहा था। इसी बीच वहां एक कार आकर रुकी।
उसमें से लीलवा की ढाणी निवासी महेंद्र गुर्जर, कमलेश गुर्जर, निवास गुर्जर, भोपाल गुर्जर सवार थे। उन्होंने उसका अपहरण कर गाड़ी में पटककर ले गए। आरोपितों ने कार में ही उसके साथ मारपीट की और बड़ाऊ-रसूलकर ले जाकर उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानकर उसका नग्नावस्था में वीडियो बना लिया।
वीडियो बनाने के बाद चारों ने बारी-बारी से उसके साथ कुकर्म किया और जेब से 92 हजार नकद और गले से चांदी की एक चेन निकाल ली। इसके बाद आरोपियों ने मोबाइलों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कमलेश गुर्जर, निवास गुर्जर, भोपाल गुर्जर को शांतिभंग में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।