कलक्टर बोले ईंट भट्टों पर कार्रवाई करें
बैठक में जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रदूषण रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने इलाके में चल रहे अवैध ईंट भट्टों व अन्य प्रदूषण फैलाने वाली इकाईयों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। कलक्टर मीणा ने इस दौरान राजस्व विभाग के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा कर समीक्षा की।ऐसे रखें बचाव
-प्रदूषण से बचने के लिए आमजन को घर पर ही रहें।-सांस फूलने, चक्कर आने तथा आंखों में जलन आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर को दिखाएं।
-घर पर गैस चूल्हे का उपयोग करें।
-हैवी ट्रैफिक व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां भवन निर्माण चल रहा हो, वहां जाने से बचें।
-सुबह जल्दी और देर शाम के समय घर के खिड़की व दरवाजे बन्द रखें।
-हवा का स्तर अधिक खराब होने पर मार्निंग वॉक एवं इवनिंग वॉक बन्द कर दें।