scriptमौलाना ने रेप कर युवती का बनाया अश्लील VIDEO… निकाह के लिए नहीं मानी तो पहुंचा कॉलेज; लोगों ने दबोचा | Maulana accused of rape in Jhunjhunu of Rajasthan | Patrika News
झुंझुनू

मौलाना ने रेप कर युवती का बनाया अश्लील VIDEO… निकाह के लिए नहीं मानी तो पहुंचा कॉलेज; लोगों ने दबोचा

Jhunjhun Rape Case: राजस्थान के झुंझुनूं में मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना ने पहले नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ बलात्कार किया और फिर…

झुंझुनूApr 28, 2025 / 10:01 am

Anil Prajapat

Jhunjhunu-case
Jhunjhun Rape Case: झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना ने पहले नशीला पदार्थ खिलाकर एक युवती के साथ बलात्कार किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद मौलाना युवती पर निकाह के लिए दवाब बनाने लगा। मौलाना युवती के कॉलेज तक पहुंच गया। लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बाड़मेर निवासी मौलाना इकराम खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पीडि़ता के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ माह पूर्व केड गांव की एक महिला नजमा बानो उनके घर आई थी। उसने घर की समस्याओं का समाधान तांत्रिक से कराने की बात कही और मौलाना इकराम खान को घर ले आई। उसी रात महिला ने युवती की मां और भाई को बाहर बैठा दिया, युवती को कमरे में बंद रखा।

नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से बलात्कार

आरोप है कि मौलाना ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बना लिया। थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल सोमवार को कराया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी स्कूल में शिक्षक ने छात्र से कटवाया मुर्गा, फोटो वायरल होते ही ‘गुरुजी’ मुर्गा लेकर फरार

लड़की के कॉलेज तक पहुंचा मौलाना

पुलिस ने मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना के खिलाफ बलात्कार, निकाह व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी मौलाना शनिवार को युवती के कॉलेज पहुंचा और निकाह करने का दबाव बनाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Jhunjhunu-case

थाने पहुंचे लोग, सख्त कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही कई लोग गुढ़ा थाने पहुंच गए। वहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

Hindi News / Jhunjhunu / मौलाना ने रेप कर युवती का बनाया अश्लील VIDEO… निकाह के लिए नहीं मानी तो पहुंचा कॉलेज; लोगों ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो