प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री गुढा एक पेड़ पर चढ़ गए और लोगों को संबोधित किया। गुढ़ा ने कहा कि पुलिस वालों वर्दी का दुरुपयोग मत करो। नहीं तो यहां से नंगा कर भेजेंगे।
शेखावाटी की धरती पर पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा। नाबालिग से बलात्कारी को छोड़ दिया गया, उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। अगर समय रहते उसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो आमरण अनशन किया जाएगा। पुलिस को पक्षपात नहीं करने देंगे।
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में शुक्रवार को मंडावा से झुंझुनूं तक जनआक्रोश रैली निकाली गई। इसमें गुढ़ा सहित कई लोग करीब 30 किलोमीटर पैदल चलकर झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां गुढ़ा ने मंडावा में लाइब्रेरी छात्रों से मारपीट के मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने और झुंझुनूं शहर में नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया। रैली शाम को कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों-पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक चल रही थी कि इसी दौरान किसी ने लाठीचार्ज करने की अफवाह फैला दी। इससे कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद गुढ़ा नीम के पेड़ पर चढ़ गए और वहां से लोगों को संबोधित किया।
गुढ़ा ने कहा कि मंडावा में लाइब्रेरी छात्रों से हुई मारपीट के मामले में समुदाय विशेष के लोगों पर हत्या के प्रयास की धाराएं लगाकर जेल में डाल दिया गया। जबकि झुंझुनूं शहर में नाबालिग बच्ची से बलात्कार करने वाले खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार तक नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बदमाशी करवाना बंद कर दें। राजस्थान को यूपी और झुंझुनूं को संबल नहीं बनने दिया जाएगा। झुंझुनूं पहुंचने से पहले मंडावा में प्रदर्शन किया। सुभाष चौक स्थित सुभाष चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली शुरू की गई। रैली मंडावा थाने के सामने पहुंची। जहां पर पार्षद सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया। यहां से रैली झुंझुनूं के लिए रवाना हुई।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुभाष चौक के पास नेमिनाथ मार्केट में स्थित निजी लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं के साथ मारपीट कर घायल करने के आरोप में पार्षद सत्तार, हिस्ट्रीशीटर अनवर, अमीर, अब्दुल मजीद, और जुबैर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि लाइब्रेरी में आने वाले कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मोहल्ले की बहन-बेटियों को परेशान किया जा रहा था। समझाने पर लाइब्रेरी के छात्रों ने झगड़ा किया। पुलिस ने इस मामले में एक तरफा कार्रवाई की है।