यहां हाल ही में जन्में तीन नवजात शिशुओं के माता-पिता ने अपने बच्चों का नाम सिंदूर रखा है, जिससे न केवल सेना के प्रति सम्मान जताया गया, बल्कि देशभक्ति की मिसाल भी पेश की गई। एक प्रसूता ने कहा कि यह नाम बेटे को हमेशा प्रेरित करेगा। वहीं एक बच्चे की दादी ने कहा कि मैं अपने पोते को सेना में भेजूंगी।
पीएमओ डॉ. सुनील कुमार सैनी ने इन माता-पिताओं को इस नामकरण के लिए प्रेरित किया। डॉ. जितेंद्र महला ने बताया कि 6 मई को झाझड़ निवासी संजू सैनी पत्नी सुनील सैनी ने पुत्र को जन्म दिया। वहीं 7 मई को कोलिड़ा निवासी सीमा ओला पत्नी प्रभुदयाल ने पुत्र को जन्म दिया।
कुमावास निवासी कंचन पत्नी रण सिंह ने बेटी को जन्म दिया। इन तीनों दंपतियों ने अपने नवजात शिशुओं का नाम सिंदूर रखकर देश की सेना और सरकार को भावनात्मक समर्थन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवल सैनी, डॉ. जितेंद्र महला, डॉ. नेहा चौधरी, डॉ. माया सैनी, नर्सिंग अधिकारी जगदीश पारीक, सुमन भास्कर सहित स्टाफ ने नव प्रसूताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके इस निर्णय की सराहना की।