scriptOperation Sindoor: देशप्रेम को सलाम, राजस्थान में पैदा हुए तीन बच्चों का नाम रखा ‘सिंदूर’, परिजन बोले- सेना पर गर्व | Three Newborn Babies Name Sindoor in Nawalgarh Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

Operation Sindoor: देशप्रेम को सलाम, राजस्थान में पैदा हुए तीन बच्चों का नाम रखा ‘सिंदूर’, परिजन बोले- सेना पर गर्व

झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के जिला अस्पताल में जन्में तीन नवजात शिशुओं के माता-पिता ने अपने बच्चों का नाम सिंदूर रखा है

झुंझुनूMay 09, 2025 / 08:05 pm

Kamlesh Sharma

नवलगढ़ (झुंझुनूं)। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को देशभर में समर्थन मिल रहा है। लोग अपने-अपने स्तर पर सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए अनूठे प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रेरणादायक कदम नवलगढ़ के जिला अस्पताल में देखने को मिला।
यहां हाल ही में जन्में तीन नवजात शिशुओं के माता-पिता ने अपने बच्चों का नाम सिंदूर रखा है, जिससे न केवल सेना के प्रति सम्मान जताया गया, बल्कि देशभक्ति की मिसाल भी पेश की गई। एक प्रसूता ने कहा कि यह नाम बेटे को हमेशा प्रेरित करेगा। वहीं एक बच्चे की दादी ने कहा कि मैं अपने पोते को सेना में भेजूंगी।
यह भी पढ़ें

‘पाकिस्तानी आगे-आगे और पीछे हम…,’ राजस्थान के वीरों ने बताया कैसे लड़ी थी 1971 की जंग

पीएमओ डॉ. सुनील कुमार सैनी ने इन माता-पिताओं को इस नामकरण के लिए प्रेरित किया। डॉ. जितेंद्र महला ने बताया कि 6 मई को झाझड़ निवासी संजू सैनी पत्नी सुनील सैनी ने पुत्र को जन्म दिया। वहीं 7 मई को कोलिड़ा निवासी सीमा ओला पत्नी प्रभुदयाल ने पुत्र को जन्म दिया।
कुमावास निवासी कंचन पत्नी रण सिंह ने बेटी को जन्म दिया। इन तीनों दंपतियों ने अपने नवजात शिशुओं का नाम सिंदूर रखकर देश की सेना और सरकार को भावनात्मक समर्थन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवल सैनी, डॉ. जितेंद्र महला, डॉ. नेहा चौधरी, डॉ. माया सैनी, नर्सिंग अधिकारी जगदीश पारीक, सुमन भास्कर सहित स्टाफ ने नव प्रसूताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके इस निर्णय की सराहना की।

Hindi News / Jhunjhunu / Operation Sindoor: देशप्रेम को सलाम, राजस्थान में पैदा हुए तीन बच्चों का नाम रखा ‘सिंदूर’, परिजन बोले- सेना पर गर्व

ट्रेंडिंग वीडियो