scriptBHU Vacancy 2025: बीएचयू में जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती, इस तरह करें अप्लाई  | BHU Vacancy 2025 For 199 Post See See the details Here | Patrika News
जॉब्स

BHU Vacancy 2025: बीएचयू में जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती, इस तरह करें अप्लाई 

BHU Vacancy 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क (ग्रुप सी) के 199 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है। 

भारतMar 20, 2025 / 10:31 am

Shambhavi Shivani

BHU Vacancy 2025
BHU Vacancy 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क (ग्रुप सी) के 199 पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है। 

18 मार्च से शुरू हैं आवेदन 

बीएचयू की इस वैकेंसी के लिए 18 मार्च से आवेदन किए जा रहे हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है। बीएचयू ने कुल 199 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमे से 80 पद अनारक्षित कैंडिडेट्स के लिए, 20 पद ईडब्ल्यूएस, 28 एससी, 13 एसटी, 50 ओबीसी और 8 दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें

190 साल पुराना है देश का पहला Medical College, भारत की पहली महिला डॉक्टर ने यहां से की है पढ़ाई

इस पते पर भेजें आवेदन

कैंडिडेट्स 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 17 अप्रैल है। आवेदन करने के बाद उसकी कॉपी डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा। ध्यान रहे ये सभी दस्तावेज 22 अप्रैल तक नीचे दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए। 
पता- ऑफिस ऑफ दि रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट एंडएं असेसमेंट सेल, होल्कर हाउस, बीएचयू, वाराणसी -221005 (यूपी) 

किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर recruitment@bhu.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं

यह भी पढ़ें

बंद होगा लखनऊ का ये Kendriya Vidyalaya स्कूल, 11वीं कक्षा में नहीं होंगे नए दाखिले

आयु सीमा 

सामान्य वर्ग- 18-30 वर्ष
एससी/एसटी- 18-35 वर्ष

ओबीसी- 18-33 वर्ष

आयु की गणना 17 अप्रैल 2025 से होगी 

सैलरी 

बीएचयू की इस भर्ती के लिए सैलरी पेलेवल 2, 19900 (19,900-63,200) के अनुसार होगी। सैलरी चयनित होने के बाद ही मिलेगी। चयन प्रक्रिया में तीन चरण की परीक्षा शामिल है, लिखित परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा और स्किल टेस्ट। 

आवेदन फीस

जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 500 है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला वर्ग के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है।

Hindi News / Education News / Jobs / BHU Vacancy 2025: बीएचयू में जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती, इस तरह करें अप्लाई 

ट्रेंडिंग वीडियो