18 मार्च से शुरू हैं आवेदन
बीएचयू की इस वैकेंसी के लिए 18 मार्च से आवेदन किए जा रहे हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है। बीएचयू ने कुल 199 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमे से 80 पद अनारक्षित कैंडिडेट्स के लिए, 20 पद ईडब्ल्यूएस, 28 एससी, 13 एसटी, 50 ओबीसी और 8 दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस पते पर भेजें आवेदन
कैंडिडेट्स 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 17 अप्रैल है। आवेदन करने के बाद उसकी कॉपी डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा। ध्यान रहे ये सभी दस्तावेज 22 अप्रैल तक नीचे दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए।
पता- ऑफिस ऑफ दि रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट एंडएं असेसमेंट सेल, होल्कर हाउस, बीएचयू, वाराणसी -221005 (यूपी) किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर recruitment@bhu.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं
आयु सीमा
–सामान्य वर्ग- 18-30 वर्ष
–एससी/एसटी- 18-35 वर्ष –ओबीसी- 18-33 वर्ष आयु की गणना 17 अप्रैल 2025 से होगी
सैलरी
बीएचयू की इस भर्ती के लिए सैलरी पेलेवल 2, 19900 (19,900-63,200) के अनुसार होगी। सैलरी चयनित होने के बाद ही मिलेगी। चयन प्रक्रिया में तीन चरण की परीक्षा शामिल है, लिखित परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा और स्किल टेस्ट।
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 500 है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला वर्ग के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है।