scriptSarkari Naukri: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए यहां निकली जबरदस्त भर्ती, देखें लिस्ट  | Sarkari Naukri at different Gov Department for 10th and graduate candidate | Patrika News
जॉब्स

Sarkari Naukri: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए यहां निकली जबरदस्त भर्ती, देखें लिस्ट 

Sarkari Naukri: देश के अलग अलग राज्यों के विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। काम की बात ये है कि इनमें से कई भर्तियों के लिए केवल 10वीं या 12वीं की डिग्री चाहिए। ऐसे में आइए देखें भर्तियों की लिस्ट- 

भारतApr 19, 2025 / 08:01 pm

Shambhavi Shivani

Sarkari Naukri at different Gov Department
Sarkari Naukri: यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है। देश के अलग अलग राज्यों के विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। काम की बात ये है कि इनमें से कई भर्तियों के लिए केवल 10वीं या 12वीं की डिग्री चाहिए। ऐसे में आइए देखें भर्तियों की लिस्ट- 

इलाहाबाद में निकली प्रोफेसर की भर्ती (Allahabad University Recruitment 2025)

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए 11 अप्रैल से आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मई 2025 निर्धारित की गई है। प्रोफेसर के 317 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य कैंडिडेट्स इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

8 मई की CUET UG परीक्षा के लिए जल्द जारी होगी डेटशीट, देखें एग्जाम गाइडलाइन्स

एनसीएल टेक्नीशियन भर्ती (NCL Technician Recruitment 2025) 

नॉर्थन कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2025 है। इस भर्ती के जरिए कुल 200 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर जाना होगा।
यह भी पढ़ें

SBI PO Mains Admit Card 2025: एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

झारखंड चौकीदार भर्ती 2025 (Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025)

झारखंड सरकार में गृह विभाग में उपयुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, दुमका में चौकीदार के 328 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत 246 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे जबकि 82 पद बैकलॉग भर्ती के हैं। आवेदन 10 मई तक किए जा सकते हैं। वहीं कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है। आवेदन फॉर्म भरकर इसे ‘उपायुक्त, दुमका का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन, ब्लॉक ए, दुमका, पिन कोड 814101’ पर भेजना होगा।

बिहार होमगार्ड भर्ती (Bihar Home Guard Recruitment 2025)

बिहार होमगार्ड में 15000 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए 27 मार्च से आवेदन किए जा रहे हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 16 अप्रैल थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है। ऐसे में कैंडिडेट्स 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ओर से इस भर्ती में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं। इस भर्ती के तहत 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2025 तक हासिल कर ली गई हो। सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।

Hindi News / Education News / Jobs / Sarkari Naukri: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए यहां निकली जबरदस्त भर्ती, देखें लिस्ट 

ट्रेंडिंग वीडियो