10 जून तक करें आवेदन
भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत पुरुष और महिलाएं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 19 पदों पर भर्ती होगी, 18 पदों पर पुरुषों की भर्ती होगी और 01 पद पर महिलाओं की। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में होगा। आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है (10 जून 2025 को 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए)
फिजिकली फिट उम्मीदवार ही कर सकेंगे आवेदन
टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर भर्ती की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam), SSB Interview. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के फेज से गुजरना होगा। सेलेक्शन होने के लिए कैंडिडेट्स का फिजिकली और मेडिकली फिट होना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा कैंडिडेट्स किसी प्रकार की लाभकारी योजना जैसे कि केंद्र सरकार/राज्य सरकार/अर्ध सरकारी/पीएसयू/निजी क्षेत्र/स्वरोजगार/स्वयं का व्यवसाय, नियमित सेना/नौसेना/वायु सेना / पुलिस / जीआरईएफ / अर्धसैनिक बल और इसी तरह के बलों का लाभ न उठा रहा हो।