खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने बताया कि सिंधियों का बास में भोली बाई मंदिर के पीछे निवासी दीपक पुत्र तुलसीराम परिहार से 14.71 लाख रुपए साइबर ठगी की गई है। एएसआइ मनोहरलाल जांच कर रहे हैं। पीडि़त का आरोप है कि गत 25 दिसम्बर को उसके वाट्सऐप नंबर पर एक ऐप साइन करने का लिंक मिला था।
लालच पर लालच, ठगी होती गई
ठगों ने पीडि़त से ऐप इंस्टॉलेशन खाता खुलवाया। शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटा मुनाफा मिलने का झांसा दिया। ठगों की बातों में आकर उसने पांच हजार रुपए का निवेश किया। उसे पांच सौ रुपए मुनाफा दिया गया। फिर उसने 40 हजार रुपए निवेश किए तो दो हजार रुपए मुनाफा हुआ। इसके बाद ठगों ने उसे आइपीओ में भाग लेने का झांसा दिया। आइपीओ खुलने पर उससे 1.80 लाख रुपए जमा करवाए। उसे 2.50 लाख रुपए मुनाफा दिखाया गया। अगले आइपीओ में 2.50 लाख रुपए जमा करवाए और 3.20 लाख रुपए मुनाफा दर्शाया गया। इस तरह आरोपियों ने उससे कई तरह के आइपीओ भरवाए और मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपए जमा करवा लिए। कुछ दिन पहले पीडि़त ने निवेश करने पर मिली मुनाफा राशि को बैंक खाते में जमा करवाने का आग्रह किया। इस पर ठगों ने नौ लाख रुपए और जमा करवाने पर ही मुनाफा राशि जमा करवाने का दबाव डाला। तब पीडि़त को धोखाधड़ी का पता लगा। वह थाने पहुंचा और धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कराई।