मृतका के भाई ने बताया कि केबीएचबी निवासी रूबी उर्फ गुडिया पत्नी अंकुर तिवारी ने शाम को फंदा लगाकर आत्महत्या की है। शाम को भाई उससे मिलने गया था। बहन ने तैयार होकर आने की जानकारी दी। तब भाई प्रथम मंजिल पर जीजा से मिलने गया। कुछ ही देर में भांजी आई और रूबी के कमरे में बंद होने की जानकारी दी। परिजन नीचे आए और खिड़की से देखा तो रूबी फंदे पर लटकी नजर आई। घरवाले किसी तरह कमरे में गए और महिला को नीचे उतारकर एम्स ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के हाथ की नसें भी कटी हुईं थी।
पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। देर रात कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस एम्स मोर्चरी पहुंची और मृतका के अन्य परिजन को सूचित किया। मृतका के भाई का कहना है कि रूबी की शादी गत 21 जनवरी को की गई थी।