scriptमुंह से निकला आग का गोला, सिर पर पत्थर की शिला तोड़ी | Patrika News
जोधपुर

मुंह से निकला आग का गोला, सिर पर पत्थर की शिला तोड़ी

विजयादशमी पर्व पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा में अखाड़ों ने प्रदर्शन किए। युवाओ के साथ ही लड़कियों ने भी लाठी, तलवार से प्रदर्शन कर अपना कौशल दिखाया।

जोधपुरOct 13, 2024 / 08:40 pm

योगेंद्र Sen

1/6
अखाड़े में आग के गोलों के साथ करतब दिखाते युवक।
2/6
लड़की के ऊपर से मोटरसाइकिल निकालता युवक।
3/6
अखाड़े में करतब दिखाती युवतियां।
4/6
अखाड़े में छोटे बच्चों ने भी प्रदर्शन किया।
5/6
दांत से रस्सी पकड़कर गाड़ी खींचते अखाड़े के सदस्य।
6/6
आग के गोले छलांग मारकर कूदता युवक।

Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / मुंह से निकला आग का गोला, सिर पर पत्थर की शिला तोड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.