scriptहथियार मिलने के बाद अब फ्लैट में सर्च, 2.76 लाख रुपए व कार जब्त | Patrika News
जोधपुर

हथियार मिलने के बाद अब फ्लैट में सर्च, 2.76 लाख रुपए व कार जब्त

– कार के इंजन व चैसिस नम्बर घिसे व गायब थी पीछे की सीटें, तस्करी में प्रयुक्त होने का अंदेबा

जोधपुरApr 18, 2025 / 12:14 am

Vikas Choudhary

2.76 Lakh Rs siezed

बहुमंजिला इमारत की पार्किंग से जब्त कार

जोधपुर.

राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने गंगाणा रोड पर बहुमंजिला इमारत की पार्किंग में खड़ी संदिग्ध कार से अवैध हथियार, 16 जिंदा कारतूस व चार नम्बर प्लेटें जब्त करने के बाद बंद फ्लैट की तलाशी लेकर 2.76 लाख रुपए जब्त किए। इमारत की पार्किंग में खड़ी एक और संदिग्ध कार जब्त की गई। इंजन व चैसिसनम्बर घिसे और पीछे की सीटें खुली होने से कार के चोरी की होने का अंदेशा है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि गत 15 अप्रेल को गंगाणा रोड पर अरिहंत आंचल सोसायटी की पार्किंग में खड़ी संदिग्ध कार की तलाशी ली गई थी। उसमें से एक हॉकी बट पंप एक्शन गन, 14 कारतूस, एक पिस्तौल व दो कारतूस और चार नम्बर प्लेटें जब्त की गईं थी। कार के इंजन व चैसिसनम्बर घिसे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कार के ओलवी गांव में भीलों का बास निवासी भजनलाल बिश्नोई व मूलत: लाम्बा गांव हाल विवेकानंद नगर निवासी प्रेमराज की होने का पता लगा था। दोनों ने उसी बहुमंजिला इमारत में किराए पर अलग-अलग फ्लैट ले रखे हैं। पुलिस ने परिवार की मौजूदगी में प्रेमराज के फ्लैट की तलाशी ली तो कोई सामग्री नहीं मिली।
भजनलाल का फ्लैट बंद था। मालिक जोधपुर से बाहर था। उन्होंने भजनलाल को किराए पर दे रखा था। मादक पदार्थ होने की सूचना के संदेह में थानाधिकारी सुरेश पोटलिया के नेतृत्व में पुलिस ने सोसायटी के मैनेजर की मौजूदगी में फ्लैट का ताला तोड़ा।तलाशी लेने पर 2.76 लाख रुपए और कार की एक चाबी मिली। फ्लैट की पार्किंग में जाकर जांच की गई तो एक लग्जरी कार मिली। लॉक खोलकर तलाशी ली गई तो पीछे की सीटें खुली थी। इंजन व चैसिसनम्बर घिसे हुए थे। इससे कार के चोरी की होने का अंदेशा है।

ड्रग्स या शराब तस्करी में लिप्त होने का अंदेशा

थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि हथियार वाली लग्जरी कार की सीटें खुली हुईं थी। इंजन व चैसिस नम्बर घिसे थे। चार नम्बर प्लेटें भी मिली। फ्लैट की पार्किंग में खड़ी एक अन्य लग्जरी कार की सीटें खुली थी और इंजन व चैसिस नम्बर घिसे हुए थे। इससे पुलिस को अंदेशा है कि दोनों कारें चोरी की हैं और शराब या ड्रग्स तस्करी में प्रयुक्त की जा रही थी। आरोपी भजनलाल व प्रेमराज की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / हथियार मिलने के बाद अब फ्लैट में सर्च, 2.76 लाख रुपए व कार जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो