पांच जने सारण नगर और नांदड़ी क्षेत्र में किराए के कमरे लेकर रहते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। एक छात्र तो नीट की तैयारी कर रहा है और शेष कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी में जुटे हैं। 30 नवम्बर की रात को उन पर मस्ती चढ़ी और गाड़ियों के कांच फोड़ दिए।
कांच फोड़ने के बाद इनको डर भी लगा और किराए के कमरे खाली करके भाग गए। पुलिस ने घर पर दबिश दी तो घर से भी गायब थे। 30 नवम्बर के बाद ये सभी पांचों छात्र घर पर भी नहीं लौटे थे।
5 दिन तक पूरा थाना लगा रहा
जोधपुर की महामंदिर पुलिस ने बीजेएस और मदेरणा कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे चैक किए, लेकिन इसमें पांचों जनों के चेहरे साफ नहीं थे। पुलिस ने उनके भागने के रूट पर क्रमानुसार कैमरे चैक किए। इस तरह 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पांच दिन तक पूरा महामंदिर थाना अलग-अलग कॉलोनियों के कैमरे खंगालने मे लगा रहा।
आखिर एक जगह जाकर कैमरे में गली बंद हो गई। यह नांदड़ी क्षेत्र का प्राइवेट हॉस्टल था। पुलिस हॉस्टल पहुंची तब तक ये वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने नाम-पते लिए लेकिन किराए के कमरे भी खाली कर दिए। पुलिस घर पहुंची तो वे वहां से एक दिसम्बर से गायब थे।
ये थे 5 छात्र
- * अभिषेक सेवर (18 वर्ष) पुत्र प्रकाश सेवर रतकुडिया निवासी
- * रविन्द्रसिंह (22 वर्ष) पुत्र सेठाराम विश्नोई रामडावास कल्लां
- * जगदीश (18 वर्ष )पुत्र बुद्घाराम, विश्नोईयों की ढाणी खेडी सालवा
- * यशपाल सोउ (19 वर्ष) पुत्र सहीराम सोउ रामडावास कल्लां
- * धनराज (19 वर्ष) पुत्र विश्नाराम विश्नोई अरटिया कल्ला
हमें आरोपी छात्रों की पहचान नहीं मिली थी, इसलिए पांच दिन तक पूरा थाना सीसीटीवी कैमरों से रूट चार्ट बनाने में लगा रहा। पांचों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने केवल मौज मस्ती के लिए गाड़ियों के कांच फोड़े। रात को नशे की बात से इनकार कर दिया। मामले की जांच चल रही है।
- शिवलाल मीणा, थानाधिकारी, महामंदिर