scriptजोधपुर सेंट्रल जेल में बंदी की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, उप कारापाल, मुख्य प्रहरी व प्रहरी APO | Deputy Jailor, Chief Guard and Guard APO of Jodhpur Central Jail | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदी की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, उप कारापाल, मुख्य प्रहरी व प्रहरी APO

जारी आदेश के तहत जोधपुर सेंट्रल जेल के उप कारापाल तुलसीराम प्रजापत, मुख्य प्रहरी हीरसिंह व प्रहरी राजूराम को कार्य संपादन के लिए अग्रिम आदेश तहत हटाया गया है।

जोधपुरJul 09, 2025 / 08:11 pm

Rakesh Mishra

Jodhpur Central Jail

जोधपुर सेंट्रल जेल। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में गत दिनों पोक्सो मामले के आरोपी बंदी की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम में मृतक के गर्दन के पास गंभीर व बड़ा घाव होने की पुष्टि हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए उप कारापाल तुलसीराम प्रजापत, मुख्य प्रहरी हीरसिंह व प्रहरी राजूराम को जोधपुर सेंट्रल जेल से हटाकर जयपुर महानिदेशालय कार्यालय भेज दिया गया।

संबंधित खबरें

फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है कि बंदी के गंभीर घाव जेल में हुआ था या बाहर? महानिरीक्षक कारागार विक्रम सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत जोधपुर सेंट्रल जेल के उप कारापाल तुलसीराम प्रजापत, मुख्य प्रहरी हीरसिंह व प्रहरी राजूराम को कार्य संपादन के लिए अग्रिम आदेश तहत हटाया गया है। इनको महानिदेशालय कारागार जयपुर लगाया गया है।

यह है मामला

पाली जिले में गुड़ा ऐंदला निवासी रूपाराम सीरवी (41) पोक्सो एक्ट के मामले में जोधपुर जेल में बंद था। उसे पाली जेल से भेजा गया था। गत दिनों उसकी तबीयत खराब हो गई थी। जेल डिस्पेंसरी में जांच के बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया था, जहां गत दो जुलाई को उसकी मृत्यु हो गई थी। हत्या का अंदेशा जताकर परिजन धरने पर बैठ गए थे। समझाइश व निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर पोस्टमार्टम कराया गया था, लेकिन वे गुंदोज के पास समाज के भवन में शव रखकर धरना दिया गया था।
यह वीडियो भी देखें

सीसीटीवी फुटेज खंगाले

मृतक बंदी के गले पर गंभीर व बड़ा घाव होने का पता लगते ही जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जेल डिस्पेंसरी में डॉक्टर व नर्सिंगकर्मियों से भी पूछताछ की गई। फिलहाल फुटेज में गले के पास घाव नजर नहीं आया। डिस्पेंसरी कर्मियों ने भी जेल में बंदी के घाव न होने की जानकारी दी है।
बंदी की मृत्यु के मामले की न्यायिक मजिस्ट्रेट जांच कर रहे हैं। उप कारापाल, मुख्य प्रहरी व प्रहरी को हटाया गया है। जो उस समय ड्यूटी पर तैनात थे। ताकि न्यायिक जांच प्रभावित न हों।
  • दिनेश कुमार मीणा, उप महानिरीक्षक, जोधपुर सेंट्रल जेल

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदी की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, उप कारापाल, मुख्य प्रहरी व प्रहरी APO

ट्रेंडिंग वीडियो