scriptजोधपुर जेल में ड्रग्स व सिम जब्त | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर जेल में ड्रग्स व सिम जब्त

सुबह जेल और शाम को पुलिस के साथ संयुक्त सर्च, दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज

जोधपुरMar 30, 2025 / 12:26 am

Vikas Choudhary

Jodhpur central jail

जोधपुर सेन्ट्रल जेल

जोधपुर.

जोधपुर सेंट्रल जेल में शनिवार को दो बार अलग-अलग तलाशी के दौरान अवैध मादक पदार्थ, एक सिम, डाटा केबल व सिगरेट का पैकेट मिला। रातानाडा थाने में अज्ञात बंदियों के खिलाफ दो एफआइआर दर्ज कराई गई है।
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि जेल प्रशासन ने सुबह बंदियों की तलाशी ली। वार्ड-4 के बैरिक-3 में दीवार की लोहे की जाली में छिपाकर रखी एक सिम व एक डाटा केबल मिली। वहीं, अलमारी में बैग के नीचे सिगरेट का एक पैकेट मिला। जिसमें 11 सिगरेट थी। जेल प्रशासन ने इस सामग्री को कब्जे में लेकर रातानाडा थाना पुलिस को सौंपी। अज्ञात बंदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शाम को पुलिस ने जेल प्रशासन के साथ संयुक्त तलाशी ली। डेढ़ से दो घंटे तलाशी के दौरान बैरिक में लावारिस हालत में पांच ग्राम भूरा पाउडर मिला, जो संभवत: हेरोइन है। वहीं, कागज में लिपटी अफीम की कुछ मात्रा भी पुलिस के हाथ लगी। सघन सर्च के चलते किन्हीं बंदियों ने यह मादक पदार्थ फेंक दिए होंगे। जेल प्रशासन की ओर से अज्ञात बंदियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर जेल में ड्रग्स व सिम जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो