बीटेक पढ़ाई के चार वर्ष में चार पौधे लगाएं
बागडे ने छात्र-छात्राओं से कहा कि उन्हें विवि में कदम रखते ही पहला पेड़ लगाने के साथ उसके साथ फोटो लगानी चाहिए। बीटेक के चार वर्षों में चार पौधे लग जाएंगे। बीटेक पासआउट के दौरान अंतिम फोटो में फर्स्ट ईयर में प्रवेश के समय लगाया गया पौधा विद्यार्थी की हाइट के बराबर हो जाएगा। विवि छोड़ने के 10-15 साल बाद जब वे वापस कभी आएंगे तो पौधे को पेड़ बनते देख उन्हें जीवन के खुशी के पल का अनुभव होगा।शिक्षा का लक्ष्य बेहतर नागरिक बनाना: बैरवा
दीक्षांत समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य देश के लिए बेहतर नागरिक बनाना है। डिग्री कागज का टुकड़ा नहीं होकर विद्यार्थी पर किया गया समाज व देश के विश्वास का प्रतीक होता है। कुलपति प्रो. अजय शर्मा ने दीक्षांत समारोह का प्रतिवेदन पढ़ा। संचालन रजिस्ट्रार दलवीर सिंह ढड्डा ने किया।कार्यक्रम एक नजर
717 स्नातक विद्यार्थियों को मिली डिग्री117 स्नातकोत्तर को मिली डिग्री
7 पीएचडी विद्यार्थियों को मिली उपाधि
16 छात्र-छात्राओं को मिला गोल्ड मेडल यह वीडियो भी देखें